क्या इंग्लैंड और भारत के बीच खेला जाएगा आखिरी टेस्ट मुकाबला ? इंग्लिश मीडिया ने उठाए सवाल

Team India

बीसीसीआई और ईसीबी 5वें टेस्ट मैच को फिर से शेड्यूल करने के लिए बातचीत करेंगे। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली निजी यात्रा पर इंग्लैंड जाने वाले हैं।

मैनचेस्टर। कोरोना संकट के चलते इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में खेला जाने वाला पांचवां और आखिरी टेस्ट रद्द हो गया। जिसके बाद सवाल खड़ा होने लगा कि क्या भारत 2-1 से सीरीज जीत गई या फिर सीरीज 2-2 से बराबर हो गई। हालांकि जानकारी सामने आने के तुरंत बाद ही इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने कहा कि भारत हारा माना जाएगा लेकिन बाद में उन्होंने अपना बयान संशोधित कर दिया। 

इसे भी पढ़ें: सुनील गावस्कर ने दिलाई 2008 की याद, कहा- इंग्लैंड के उस कदम को न भूले भारत 

क्या 5वां मुकाबला खेला जाएगा ?

आपको बता दें कि बीसीसीआई और ईसीबी 5वें टेस्ट मैच को फिर से शेड्यूल करने के लिए बातचीत करेंगे। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली निजी यात्रा पर इंग्लैंड जाने वाले हैं। इसी बीच 22 या फिर 23 सितंबर को वो ईसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टॉम हैरीसन के साथ मुलाकात कर सकते हैं और इस मुलाकात में 5वें टेस्ट के आयोजन पर बात हो सकती है।

बताया जा रहा है कि भारत और इंग्लैंड के बीच में 5वां टेस्ट अगले साल जुलाई में हो सकता है। हालांकि अभी कोई भी आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

कुछ और विकल्प भी हैं मौजूद

टॉम हैरीसन ने शुक्रवार को कहा कि मुझे लगता है कि यह अलग हालात है। हमें कुछ और विकल्प दिए गए हैं जिन पर गौर करना होगा। उनसे पूछा गया था कि यह एक अलग मैच होगा या श्रृंखला का निर्णायक मैच होगा। यदि यह एक अलग मैच होगा तो भारत को विजयी घोषित किया जायेगा लेकिन अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। यह मैच अगले साल जुलाई में हो सकता है जब भारतीय टीम सीमित ओवरों के दौरे पर इंग्लैंड आएगी। 

इसे भी पढ़ें: विराट कोहली का लंबे समय तक खेलना टेस्ट क्रिकेट के लिए अच्छा: शेन वार्न 

क्यूं रद्द हुआ मुकाबला ?

भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री और गेंदबाजी कोच भरत अरुण के बाद सहायक फिजियो योगेश परमार कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए। जिसके बाद खिलाड़ियों ने अभ्यास सत्र में भी हिस्सा नहीं था। ऐसे में खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 5वां टेस्ट रद्द कर दिया गया। हालांकि भारत को 2-1 से आधिकारिक विजेता घोषित नहीं किया गया है। जिसके बाद मुकाबला होने की संभावनाएं जताई जा रही हैं।

वहीं मैच रद्द होने पर इंग्लिश मीडिया ने सवाल खड़े किए और कहा कि जब भारत का कोई भी खिलाड़ी संक्रमित नहीं हुआ है तो फिर मैच क्यों रद्द किया गया है। क्या खिलाड़ी आईपीएल में शामिल होने के लिए बेताब हैं ? वहीं केविन पीटरसन, माइकल वॉन ने बताया कि इंग्लैंड भी कोरोना महामारी के डर से दक्षिण अफ्रीका का दौर रद्द कर दिया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़