WPL 2026 Final में RCB, Grace Harris के तूफान में उड़ी UP, एकतरफा मुकाबले में रौंदा

महिला प्रीमियर लीग 2026 के अहम प्लेऑफ मैच में आरसीबी ने एकतरफा जीत दर्ज करते हुए यूपी वॉरियर्ज को 8 विकेट से हराया और फाइनल में जगह पक्की की। पहले नादिन डी क्लार्क ने चार विकेट लेकर यूपी को बड़े स्कोर से रोका, फिर ग्रेस हैरिस ने आक्रामक पारी खेलकर मैच का रुख आरसीबी के पक्ष में कर दिया।
गुरुवार को वडोदरा के कोटाम्बी स्थित बीसीए स्टेडियम में खेले गए 2026 महिला प्रीमियर लीग के प्लेऑफ मुकाबले में आरसीबी ने यूपी वॉरियर्ज को आठ विकेट से हराकर सीधे फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।
बता दें कि 2024 की चैंपियन बेंगलुरु टीम पहले ही लगातार पांच जीत के दम पर प्लेऑफ में पहुंच चुकी थी। अब आठ में से छह मैच जीतकर टीम ने चौथे संस्करण के खिताबी मुकाबले में प्रवेश कर लिया हैं, जो उनके मौजूदा फॉर्म और संतुलन को दर्शाता है।
मौजूद जानकारी के अनुसार, टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी यूपी वॉरियर्ज की शुरुआत अच्छी रही। कप्तान मेग लैनिंग और दीप्ति शर्मा ने पहले विकेट के लिए 75 रन जोड़ते हुए टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। एक समय ऐसा लग रहा था कि आरसीबी को पिछले मैच की तरह दबाव झेलना पड़ सकता हैं, जब मुंबई इंडियंस ने उन्हें चुनौती दी थी।
गौरतलब है कि यहीं से मुकाबले का रुख बदला। नौवें ओवर में नादिन डी क्लार्क ने आक्रामक लैनिंग को आउट कर आरसीबी को मैच में वापस ला दिया। इसके बाद यूपी वॉरियर्ज की रन गति पर ब्रेक लग गया और लगातार अंतराल पर विकेट गिरते चले गए। कोई भी बल्लेबाज बड़ी साझेदारी नहीं कर सका और पूरी टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 143 रन ही बना पाई।
नादिन डी क्लार्क ने चार ओवर में महज 22 रन देकर चार विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया हैं, जबकि ग्रेस हैरिस ने भी दो अहम विकेट झटके हैं। इस गेंदबाजी प्रदर्शन ने आरसीबी को लक्ष्य का पीछा करने के लिए मजबूत आधार दिया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए ग्रेस हैरिस और कप्तान स्मृति मंधाना ने शुरू से ही आक्रामक रुख अपनाया हैं। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 108 रन की साझेदारी हुई, जिसने मुकाबले को लगभग एकतरफा बना दिया हैं। हैरिस 10वें ओवर में शिखा पांडे की गेंद पर आउट हुईं, लेकिन तब तक काम आसान हो चुका था।
इसके बाद स्मृति मंधाना ने जॉर्जिया वोल के साथ 35 रन जोड़कर टीम को जीत के करीब पहुंचाया हैं। वोल के आउट होने के बाद मंधाना ने एक जोरदार चौके के साथ मैच खत्म किया हैं, जिससे आरसीबी ने आत्मविश्वास से भरी जीत दर्ज की।
ग्रेस हैरिस ने 37 गेंदों में 202 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए शुरुआत में ही दबाव बना दिया हैं। उन्होंने खासतौर पर क्रांति गौड़ के ओवरों में आक्रामक शॉट लगाए और पांच चौके जड़कर मैच की दिशा तय कर दी।
अन्य न्यूज़












