भारत दौरे से पहले इंग्लैंड के स्पिनरों की मदद कर रहे हैं ग्रीम स्वान

england team
प्रतिरूप फोटो
Social Media

न ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से कहा ,‘‘ हर कोई इसे लेकर चिंतित है कि टेस्ट क्रिकेट में क्या करना होता है। कोई जादुई गेंदें होती है या कुछ अलग करना होता है। ऐसा कुछ नहीं करना है। टेस्ट क्रिकेट का दबाव गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों पर होता है।’’

पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिये जनवरी में इंग्लैंड टीम के भारत दौरे से पहले अगले महीने के ‘शैडो दौरे ’ (ए टीम के दौरे) में आने वाले इंग्लैंड के युवा स्पिनरों को अनुभवी ग्रीम स्वान फिरकी गेंदबाजी के गुर सिखा रहे हैं।

आफ स्पिनर स्वान ने 2012 . 13 के भारत दौरे पर 2 . 1 से मिली जीत में 20 विकेट लेकर अहम भूमिका निभाई थी। उससे पहले इंग्लैंड ने भारत में 1984 . 85 में ही टेस्ट श्रृंखला जीती थी। वह फिलहाल यूएई में इंग्लैंड लायंस के स्पिन गेंदबाजी सलाहकार हैं। यही टीम भारत दौरे पर भारत ए टीम से खेलेगी।

स्वान ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से कहा ,‘‘ हर कोई इसे लेकर चिंतित है कि टेस्ट क्रिकेट में क्या करना होता है। कोई जादुई गेंदें होती है या कुछ अलग करना होता है। ऐसा कुछ नहीं करना है। टेस्ट क्रिकेट का दबाव गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों पर होता है।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ आपको अपना स्वाभाविक खेल दिखाना होता है और लगातार दिखाना होता है। ’’ उन्होंने कहा ,‘‘ इंग्लैंड क्रिकेट को योगदान देने का अनुभव अलग ही है। पार्क में सुबह कुत्ता घुमाने की बजाय मैं बिस्तर से उठकर सीधे अभ्यास कराने जा रहा हूं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़