GST सुधारों से आईपीएल फैंस को बड़ा झटका, IPL टिकट खरीदने पर जेब होगी अब और ढीली, जानें कैसे?

RCB
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Sep 4 2025 1:31PM

अगर किसी दर्शक को 1000 रुपये का टिकट लेना होता था, तो उस पर 28 प्रतिशत जीएसटी लगने के बाद कीमत 1280 रुपये होती थी। लेकिन अब यही टिकट 40 प्रतिशत जीएसटी के बाद 1400 रुपये का पड़ेगा। यानी केवल टैक्स के कारण से दर्शकों को करीब 120 रुपये ज्यादा खर्च करने होंगे।

भारत सरकार ने कई सामान पर जीएसटी घटा कर लोगों को राहत दी है। लेकिन भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए आईपीएल देखना अब जेब पर और भारी पड़ेगा। केंद्र सरकार ने प्रीमियम खेल आयोजनों पर जीएसटी की दर 28 प्रतिशत से बढ़ाकर 40 प्रतिशत कर दी है। इस फैसले के बाद आईपीएल टिकटों की कीमतें बढ़ जाएंगी। 

उदाहरण के तौर पर पहले अगर किसी दर्शक को 1000 रुपये का टिकट लेना होता था, तो उस पर 28 प्रतिशत जीएसटी लगने के बाद कीमत 1280 रुपये होती थी। लेकिन अब यही टिकट 40 प्रतिशत जीएसटी के बाद 1400 रुपये का पड़ेगा। यानी केवल टैक्स के कारण से दर्शकों को करीब 120 रुपये ज्यादा खर्च करने होंगे। स्टेडियम के अतिरिक्त शुल्क और ऑनलाइन बुकिंग चार्ज मिलाकर आईपीएल टिकट की कीमत और बढ़ सकती है। 

सामान्य क्रिकेट मैच के टिकटों पर 18 प्रतिशत ही जीएसटी

सरकार के फैसले के अनुसार ये टैक्स कैसीनो, रेस क्लब और आईपीएल जैसे प्रीमियम खेल आयोजनों पर लागू होगा। दिलचस्प बात ये है कि सामान्य क्रिकेट मैचों के टिकटों पर फिलहाल, 18 प्रतिशत जीएसटी ही लगेगा। यानी भारत बनामा ऑस्ट्रेलिया या भारत बनाम इंग्लैंड जैसे अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले देखने वालों पर टैक्स का ये नया बोझ नहीं आएगा। 

खिलाड़ियों को मिलेगा फायदा

वहीं इसका सीधा फायदा खिलाड़ियों को मिलेगा, क्योंकि अब बैडमिंटन रैकेट, क्रिकेट के दस्ताने, फुटबॉल जैसी चीजे खरीदना पहले से सस्ता होगा। कुल मिलाकर, जहां दर्शकों को आईपीएल देखने के लिए ज्यादा जेब ढीली करनी होगी तो वहीं खेल उपकरण और सामान खरीदना आसान और किफायती होगा।

All the updates here:

अन्य न्यूज़