IPL 2025: कप्तान Shubman Gill ने हेड कोच आशीष नेहरा की तारीफ में पढ़े कसीदे, जानें क्या कुछ कहा?

Ashish Nehra and shubman gill
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । May 22 2025 9:49PM

शुभमन गिल ने मौजूदा आईपीएल में टीम के बेहतरीन प्रदर्शन का श्रेय हेड कोच आशीष नेहरा को दिया। उन्होंने कहा कि पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज को पता था कि टीम को कैसे तैयार करना है। आईपीएल 2022 में डेब्यू करते हुए खिताब जीतने वाली जीटी मौजूदा सत्र में 12 मैच में 9 जीत के साथ अंक तालिका में टॉप पर है।

गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने मौजूदा आईपीएल में टीम के बेहतरीन प्रदर्शन का श्रेय हेड कोच आशीष नेहरा को दिया। उन्होंने कहा कि पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज को पता था कि टीम को कैसे तैयार करना है। आईपीएल 2022 में डेब्यू करते हुए खिताब जीतने वाली जीटी मौजूदा सत्र में 12 मैच में 9 जीत के साथ अंक तालिका में टॉप पर है। 

जियो हॉटस्टार के साथ बातचीत के दौरान गिल ने टीम की पहचान बनाने और गेंदबाजी इकाई को सशक्त बनाने का श्रेय पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज नेहरा को दिया। गिल ने कहा कि, मुझे लगत है कि जब गुजरात टाइटंस पहले साल में खेल रही थी तब आशीष नेहरा के पास एक स्पष्ट दृष्टिकोण था। वह जानते थे कि वह टीम को कैसे तैयार करना चाहते हैं और खिलाड़ियों की भूमिकाएं कैसे परिभाषित करना चाहते हैं। मैदान पर और मैदान के बाहर दोनों जगह खिलाड़ियों के साथ उनका संवाद बेहतरीन रहा है। 

गिल ने कहा कि, हमेशा ऐसे विभाग होते हैं जिनमें सुधार किया जा सकता है। और जिस तरह से वह खिलाड़ियों के साथ व्यक्तिगत रूप से काम करते हैं विशेषकार गेंदबाजों के साथ वह सबसे अलग है। 

गिल ने कहा कि, कई लोगों का मानना है कि आईपीएल बल्लेबाजों के दम पर जीता जाता है लेकिन हमारी विचारधारा अलग है। अगर आप स्कोर का बचाव नहीं कर सकते तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कितने रन बनाते हैं। जिस तरह से वह गेंदबाजी इकाई का मार्गदर्शन करते हैं वह हमारे लिए एक बड़ी ताकत रही है। गिल ने बताया कि साथी सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन के साथ उनकी साझेदारी इतनी प्रभावी क्यों है। इस आईपीएल में सलामी जोड़ी के तौर पर सुदर्शन और गिल ने 76.27 के औसत से 839 रन बनाए हैं जिसमें तीन शतकीय साझेदारियां और चार 50 रन से ज्यादा की साझेदारी शामिल हैं। गिल ने कहा कि, मुझे लगता है कि जिस तरह से हम बल्लेबाजी करते हैं वह बिल्कुल भी समान नहीं है लेकिन बाएं-दाएं संयोजन से मदद मिलती है। हम दोनों विकेटों के बीच बहुत अच्छी तरह से दौड़ते हैं और हम ऐसे खिलाड़ी हैं जो गेंदबाजों सहित प्रतिद्वंद्वी को मात देना पंसद करते हैं।  

All the updates here:

अन्य न्यूज़