पंड्या ब्रदर्स ने गुरु को दी 80 लाख की दक्षिणा, कोच जितेंद्र सिंह की बहनों की करवाई शादी

hardik Pandya and Krunal pandya
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Sep 5 2025 4:21PM

हार्दिक पंड्या और क्रुणाल पंड्या इन दिनों अपने खेल के कारण नहीं बल्कि अपने बड़े दिल के कारण चर्चा में है। दरअसल, पंड्या ब्रदर्स ने अपने बचपन के कोच को गुरु दक्षिणा के रूप में ऐसा कुछ दिया है जिससे सही मायने में वो एक बेहतरीन शिष्य बन कर उभरे हैं।

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और क्रुणाल पंड्या इन दिनों अपने खेल के कारण नहीं बल्कि अपने बड़े दिल के कारण चर्चा में है। दरअसल, पंड्या ब्रदर्स ने अपने बचपन के कोच को गुरु दक्षिणा के रूप में ऐसा कुछ दिया है जिससे सही मायने में वो एक बेहतरीन शिष्य बन कर उभरे हैं। बता दें कि, ये दोनों ही खिलाड़ी देश के लिए खेलते हैं। इन दोनों ने आईपीएल 2025 में अपने प्रदर्शन से हर किसी का दिल जीता है। वहीं जहां हार्दिक मुंबई इंडियंस की कप्तानी संभालते हैं तो क्रुणाल पंड्या रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के अहम गेंदबाज हैं। 

बता दें कि, पंड्या ब्रदर्स के कोच जितेंद्र सिहं ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, आज हार्दिक और क्रुणाल आर्थिक रूप से काफी मजबूत हो गए हैं। लेकिन वो मेरे लिए आज भी पहले जैसे ही हैं। जितेंद्र सिंह ने आगे कहा कि, 2018 में जब मेरी बहन की शादी हुई तब इन दोनों ने मेरी फाइनेंशियली काफी मदद की। इसके बाद जब दूसरी बहन की शादी हुई तब भी कई गिफ्ट्स दिए। 

जितेंद्र सिंह ने आगे बातचीत में बताया कि, 2015-16 में ऑस्ट्रेलिया दौरे से लौटने के बाद हार्दिक ने मुझे एक कार गिफ्ट की। हार्दिक ने कोच ने बताया कि वो उसकी पहली ही सीरीज थी और वो अभी फाइनेंशियली सैटल भी नहीं था, लेकिन फिर भी वो मेरे लिए कार लेकर आया। मैंने उससे तब मना भी किया तो उसने कहा कि बाइक से जाते हैं और हम नहीं चाहते कि आपको चोट लग जाए, इसलिए ये आपकी सेफ्टी के लिए है। उस गाड़ी की कीमत करीब 5-6 लाख रुपये थी। 

इसके अलावा हार्दिक पंड्या आईपीएल 2015 में डेब्यू कर रहे थे और जितेंद्र सिंह की मां की तबियत खराब थी। जितेंद्र सिंह ने इसे लेकर बताया कि मैंने हार्दिक से इस बारे में कुछ नहीं कहा क्योंकि मैं उसका ध्यान नहीं भटकाना चाहता था। लेकिन जब बड़ौदा लौटने के बाद उससे मेरी बात हुई तो मैंने सबकुछ बताया तब उसने मुझसे कहा कि मेरा सारा पैसा ले लो, लेकिन अपनी मां का ध्यान रखो।

All the updates here:

अन्य न्यूज़