IPL 2025 के पहले मैच में बैन के कारण नहीं खेलेंगे हार्दिक पंड्या, ये खिलाड़ी करेगा मुंबई इंडियंस की अगुवाई

मुंबई इंडियंस के पहले मैच में हार्दिक पंड्या ना तो खेल पाएंगे और ना ही कप्तानी कर पाएंगे, क्योंकि उन पर एक मैच का बैन लगा हुआ है। ऐसे में पहले मैच में सूर्यकुमार यादव चेन्नई के खिलाफ टीम की अगुवाई करेंगे।
आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस के पहले मैच में हार्दिक पंड्या ना तो खेल पाएंगे और ना ही कप्तानी कर पाएंगे, क्योंकि उन पर एक मैच का बैन लगा हुआ है। ऐसे में सवाल था कि हार्दिक पंड्या के बैन झेलने के चलते पहले मैच में मुंबई इंडियंस की कप्तानी कौन करेगा? इसका जवाब खुद हार्दिक पंड्या ने दिया है और उस खिलाड़ी का नाम बताया है जो आईपीएल 2025 के पहले मैच में टीम की कप्तानी करेगा और वह पूरे सीजन टीम का वाइस कैप्टन भी होगा। ये खिलाड़ी टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव हैं जो चेन्नई के खिलाफ टीम का नेतृ्त्व करेंगे।
हार्दिक पंड्या ने आईपीएल 2025 से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात की पुष्टि की है कि पहले मैच में उनके बैन के कारण सूर्यकुमार यादव कप्तान होंगे। बता दें कि, हार्दिक पंड्या पिछले साल मुंबई इंडियंस लौटे थे और उन्हें कप्तानी सौंपी गई थी। उनकी कप्तानी में तीन बार मुंबई इंडियंस ने स्लो ओवर रेट के लिए सजा झेली थी और आईपीएल के नियमों के अनुसार अगर कोई कप्तान लीग फेज में तीन मैचों में स्लो ओवर रेट का दोषी पाया जाता है तो उसे अगले मैच से बैन कर दिया जाएगा। हार्दिक का तीसरा मैच पिछले सीजन का आखिरी लीग मैच था। ऐसे में उनका बैन आईपीएल के अगले सीजन पर लागू होना था, जो आईपीएल 2025 का टीम का पहला मैच होगा।
आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस अपना पहला मैच 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेलेगी। दोनों टीमें अभी तक पांच-पांच आईपीएल खिताब अपने नाम कर चुकी है। ऐसे में मुकाबला सबसे ज्यादा दिलचस्प होगा। चेन्नई सुपर किंग्स 2023 में आखिरी बार टूर्नामेंट जीती थी, लेकिन मुंबई आखिरी बार चैंपियन साल 2020 में बनी थी। इस मुकाबले को एलक्वासिको कहा जाता है।
अन्य न्यूज़