IPL 2024: बस एक और गलती.. हार्दिक पंड्या पर लग जाएगा बैन, BCCI ने ठोका 24 लाख का जुर्माना

 Hardik Pandya
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । May 1 2024 1:47PM

हार्दिक पंड्या के लिए आईपीएल 2024 में अभी तक अच्छा नहीं रहा है। जहां उनकी टीम का खराब प्रदर्शन जारी है वहीं उनका बल्ला भी शांत है। मंगलवार को खेले गए लखनऊ के खिलाफ मैच में बीसीसीआई ने उन पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। साथ ही उनका पर एक मैच के बैन की तलवार भी लटक रही है।

मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या के लिए आईपीएल 2024 में अभी तक अच्छा नहीं रहा है। जहां उनकी टीम का खराब प्रदर्शन जारी है वहीं उनका बल्ला भी शांत है। मंगलवार को खेले गए लखनऊ के खिलाफ मैच में बीसीसीआई ने उन पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। साथ ही उनका पर एक मैच के बैन की तलवार भी लटक रही है। 

मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ गोल्डन डक हुए थे, उन्हें नवीन उल हक ने अपनी पहली ही गेंद पर पवेलियन भेजा था। मुंबई पावरप्ले में 4 विकेट गंवाने के बाद दबाव में आ गई थी। जिसके बाद वह उबर नहीं पाए और मैच हार गए। इस दौरान मुंबई का टॉप ऑर्डर ध्वस्त रहा। रोहित शर्मा (4), सूर्यकुमार यादव (10) और तिलक वर्मा (7) पावरप्ले में ही आउट हो गए। 145 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मार्कस स्टोयनिस ने 62 रन की बेहतरीन पारी खेली। वहीं लखनऊ 4 गेंद शेष रहते लक्ष्य को हासिल कर लिया और 4 विकेट से जीत दर्ज की। 

वहीं हार्दिक पंड्या पर समय सीमा से पहले अपने ओवर खत्म नहीं किए जाने के कारण उनपर जुर्माना लगा है। हालांकि, ऐसा पहली बार होने पर कप्तान पर 12 लाख का जुर्माना लगता है लेकिन पंड्या की मुंबई इंडियंस को इस सीजन दूसरी बार इसका दोषी पाया गया है जिस कारण उन पर 24 लाख का जुर्माना लगा है। वहीं हार्दिक पंड्या आगे भी दोषी पाए गए तो उन पर एक मैच का बैन लगा दिया जाएगा। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़