हर्षित राणा के चयन पर इस पूर्व क्रिकेटर ने उठाए सवाल, कहा- उनका प्रदर्शन स्क्वाड में जगह बनाने के लायक नहीं

Harshit Rana
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Aug 21 2025 12:32PM

टीम इंडिया के स्क्वॉड में श्रेयस अय्यर, यशस्वी जायसवाल, मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ियों को शामिल नहीं कर पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। इसी कड़ी में पूर्व क्रिकेटर और कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने केकेआर के तेज गेंदबाज हर्षित राणा को एशिया कप के लिए चुने जाने पर कहा कि, उनका हालिया प्रदर्शन स्क्वाड में जगह बनाने के लायक नहीं है। फिर भी उन्हें स्क्वॉड में लिया गया।

एशिया कप के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड में  श्रेयस अय्यर, यशस्वी जायसवाल, मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ियों को शामिल नहीं कर पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। इसी कड़ी में पूर्व क्रिकेटर और कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने केकेआर के तेज गेंदबाज हर्षित राणा को एशिया कप के लिए चुने जाने पर कहा कि, उनका हालिया प्रदर्शन स्क्वाड में जगह बनाने के लायक नहीं है। फिर भी उन्हें स्क्वॉड में लिया गया। 

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर पूछा कि हर्षित राणा का केस बहुत ही दिलचस्प है। उनके मामले में चर्चा की जरूरत है क्योंकि वह बार शिवम दुबे के रिप्लेसमेंट के तौर पर आए थे और तीन विकेट भी लिए। प्लेयर ऑफ द मैच भी रहे। लेकिन उससे पहले और उसके बाद क्या हुआ?

पूर्व क्रिकेटर ने आगे कहा कि, उनका पिछला आईपीएल सीजन बहुतही साधारण रहा। उनका प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा। उनके आंकड़े ठीक नहीं हैं। ऐसा नहीं लगता कि उनके आंकड़े इतने दमदार हैं कि उन्हें स्क्वॉड में जगह मिलनी चाहिए। 

पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि, ये भी सच है कि उन्हें सभी मैच खेलने का मौका मिलने से रहा। हो सकता है कि उन्हें एक मैच का मौका मिल जाए अगर बुमराह उपलब्ध नहीं रहेंगे तब। अगर उन्हें खेलने का मौका नहीं मिलने जा रहा तो आप कहेंगे कि बाहर ही तो बैठना है क्या ही फर्क पड़ रहा है। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़