ICC Awards: पाकिस्तान के 3 खिलाड़ियों को मिली पुरुष वनडे टीम ऑफ द ईयर में जगह, भारत समेत इन टीमों के खिलाड़ी रहे नाकामयाब

Team India
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Neeraj । Jan 24 2025 1:59PM

मेंस पुरुष टीम ऑफ द ईयर 2024 का ऐला किया गया है। इस लिस्ट में भारत के किसी भी खिलाड़ी को जगह नहीं मिली है। साथ ही भारत सहित साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमों का भी कोई खिलाड़ी इसमें जगह बनाने में नाकामयाब रहा है। आईसीसी ने जिस टीम का ऐलान किया है उसमें सबसे ज्यादा श्रीलंका के खिलाड़ी हैं।

आईसीसी ने मेंस पुरुष टीम ऑफ द ईयर 2024 का ऐला किया गया है। इस लिस्ट में भारत के किसी भी खिलाड़ी को जगह नहीं मिली है। साथ ही भारत सहित साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमों का भी कोई खिलाड़ी इसमें जगह बनाने में नाकामयाब रहा है। आईसीसी ने जिस टीम का ऐलान किया है उसमें सबसे ज्यादा श्रीलंका के खिलाड़ी हैं जबकि इसमें पाकिस्तान के दो खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है। 

आईसीसी की पुरुष वनेड टीम ऑफ द ईयर में श्रीलंका के सबसे ज्यादा 4 खिलाड़ी हैं जबकि पाकिस्तान और अफगानिस्तान के 3-3 खिलाड़ी भी शामिल हैं। जबकि वेस्टइंडीज का एक खिलाड़ी भी इसमें शामिल है। इस टीम का कप्तान आईसीसी ने श्रीलंका के चरित असलंका को बनाया है जबकि विकेटकीपर भी श्रीलंका के ही कुशल मेंडिस हैं। इस टीम में बतौर ओपनर पाकिस्तान के सईम अयूब और उनके जोडीदार के रूप में अफगानिस्तान के गुरबाज को चुना गया है। 

आईसीसी की इस प्लेइंग इलेवन में तीसरे नंबर पर श्रीलंका के ही पथुम निसांका को रखा गया है जबकि चौथे नंबर पर श्रीलंका के विकेटकीपर बल्लेबाजी कुशल मेंडिस को जगह मिली है। कप्तान चरित असलंका को बल्लेबाजी क्रम में पांचवें नंबर पर जगह दी गई। वेस्टइंडीज के शेरफेन रदरफोर्ड बल्लेबाजी क्रम में छठे स्थान पर हैं जबकि सातवें नंबर पर अजमतुल्ला ओमरजेई हैं। टीम में तेज गेंदबाज के रूप में शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ को चुना गया है जबकि वानिंदु हसरंगा और अल्लाह जगनफर को बतौर स्पिनर टीम में रखा गया है। 

आईसीसी वनडे टीम ऑफ द ईयर 2024

सईम अयूब, रहमानुल्ला गुरबाज, पथुम निसांका, कुशल मेंडिस (विकेटकीपर), चरित असलंका (कप्तान), शेरफेन रदरफोर्ड, अजमतुल्ला ओमरजई, वानिंदु हसरंगा, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ, अल्लाह गजनफर। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़