ICC ODI Rankings: राशिद खान बने वनडे के नंबर-1 गेंदबाज, शुभमन गिल की बादशाहत खतरे में

Shubman Gill
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Oct 15 2025 3:32PM

आईसीसी ने पुरुष वनडे खिलाड़ियों की ताजा रैंकिंग जारी की है। इस रैंकिंग में अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान फिर से नंबर-1 वनडे गेंदबाज बन गए हैं। उनके खाते में फिलहाल 710 रेटिंग अंक हैं। राशिद ने बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में कातिलाना गेंदबाजी की, जिसमें अफगानिस्तान के क्लीन स्वीप किया।

 बुधवार को आईसीसी ने पुरुष वनडे खिलाड़ियों की ताजा रैंकिंग जारी की है। इस रैंकिंग में अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान फिर से नंबर-1 वनडे गेंदबाज बन गए हैं। उनके खाते में फिलहाल 710 रेटिंग अंक हैं। राशिद ने बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में कातिलाना गेंदबाजी की, जिसमें अफगानिस्तान के क्लीन स्वीप किया। उन्होंने 11 विकेट चटकाने के बाद पांच स्थान की छलांग लगाकर केशव महाराज शीर्ष स्थान से खिसके। साउथ अफ्रीका के स्पिनर महाराज दूसरे स्थान पर खिसक गए। 

अफगानिस्तान के अजमतुल्लाह उमरजई दोबारा नंबर-1 वनडे ऑलराउंडर बन गए हैं। उन्होंने बांग्लादेश सीरीज में 60 रन बनाने के अलावा सात विकेट चटकाए। उन्हें एक स्थान का फायदा हुआ। उमरजई ने जिम्बाब्वे के अनुभवी ऑलराउंडर सिकंदर रजा को पछाड़कर टॉप पर कब्जा कर लिया। उमरजई के 334 जबकि रजा के 302 अंक हैं। राशिद ने ऑलराउंडर रैंकिंग में भी सुधार किया है। वह दो स्थान ऊपर चढ़कर चौथे पर पहुंच गए हैं। य

वहीं, बल्लेबाजों की सूची में शुभमन गिल की बादशाहत खतरे में पड़ गई है। गिल 784 अंकों के साथ नंबर-1 वनडे बल्लेबाज हैं लेकिन अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान उनके करीब आ गए हैं। जादरान आठ स्थानों की छलांग लगाकर दूसरे पायदान पर पहुंचे हैं। वह बांग्लादेश के खिलाफ प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए थे। उन्होंने अबू धाबी में आयोजित तीन वनडे मैचों में कुल 213 रन बनाए।  

All the updates here:

अन्य न्यूज़