ICC Womens WC 2025: भारत-श्रीलंका मैच में टूटे पुराने रिकॉर्ड, दर्शकों ने की संख्या ने आयोजकों को चौंकाया

IND vs SL
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Oct 2 2025 4:38PM

महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप के उद्धाटन मैच ने महिला क्रिकेट में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया। आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 की गुवाहाटी में ऐतिहासिक शुरुआत हुई, जहां भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए पहले मैच ने किसी भी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में दर्शकों की संख्या का नया रिकॉर्ड बनाया।

गुवाहाटी में आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप के उद्धाटन मैच ने महिला क्रिकेट में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया। आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 की गुवाहाटी में ऐतिहासिक शुरुआत हुई, जहां भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए पहले मैच ने किसी भी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में दर्शकों की संख्या का नया रिकॉर्ड बनाया।

एसीए स्टेडियम में खेले गए इस मैच में 22,843 दर्शक आए, जो किसी भी महिला वर्ल्ड कप के ग्रुप चरण के सबसे ज्यादा दर्शकों वाले मैच का रिकॉर्ड है। 15,935 दर्शकों का पिछला रिकॉर्ड 2024 में भारत-पाकिस्तान आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप ग्रुप ए मुकाबले के दौरान बना था।

वहीं ये रिकॉर्ड इस प्रतिष्ठित टर्नामेंट का नवीनतम कीर्तिमान है, जिसने फैंस की पहुंच और महिला क्रिकेट इतिहास में रिकॉर्ड पुरस्कार राशि के मामले में भी नए मानक स्थापिक किए हैं। आईसीसी हॉल ऑफ फेमर सचिन तेंदुलकर ने हाल के दिनों में महिला क्रिकेट द्वारा तय की गई उपलब्धियों की सराहना की है। 

तेंदुलकर ने आईसीसी के लिए अपने कॉलम में लिखा कि, मुझे पिछले कुछ सालों में हुई प्रगति की सराहना करनी चाहिए। महिला प्रीमिय लीग किसी बड़े बदलाव से कम नहीं है। इसने वह मंच, दृश्यता और वित्तीय सुरक्षा प्रदान की है जिसका महिला क्रिकेटरों की पीढ़ियां केवल सपना ही देख सकती थीं इस दिग्गज क्रिकेटर ने कहा कि घरेलू मैदान पर आईसीसी का ये आयोजन महिला क्रिकेट को वह मंच प्रदान करता है जिसकी उसे जरूरत है। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़