ICC Womens World Cup 2025: विमेंस वर्ल्ड कप के लिए मैच ऑफिशियल पैनल का ऐलान, इतिहास में पहली बार होगा ऐसा

ICC Womens World Cup 2025
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Sep 11 2025 4:13PM

आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 के लिए आईसीसी ने खुलासा किया है। दरअसल, टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार है जब केवल महिला एमिरेट्स आईसीसी मैच अधिकारियों के पैनल का हिस्सा होंगी। बर्मिंघम में 2022 राष्ट्रमंडल खेल और हाल ही में हुए दो आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप में केवल महिला मैच अधिकारियों का पैनल शामिल किया गया।

30 सितंबर से शुरुआत हो रही आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 के लिए आईसीसी ने खुलासा किया है। दरअसल, टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार है जब केवल महिला एमिरेट्स आईसीसी मैच अधिकारियों के पैनल का हिस्सा होंगी। 

वहीं बता दें कि, बर्मिंघम में 2022 राष्ट्रमंडल खेल और हाल ही में हुए दो आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप में केवल महिला मैच अधिकारियों का पैनल शामिल किया गया। महिला वर्ल्ड कप के इतिहास में ये पहली बार होगा। 

14 अंपायरों के समूह में क्लेयर पोलोसाक, जैकलीन विलियम्स और सू रेडफर्न की तिकड़ी शामिल है, जो अपने तीसरे महिला वर्ल्ड कप में भाग लेंगी। जबकि लॉरेन एजेनबैग और किम कॉटन अपने दूसरे वर्ल्ड कप में भाग लेंगी। इससे पहले 2022 में न्यूजीलैंड में ऑस्ट्रेलिया द्वारा अपना 7वां खिताब जीतने के समय वे अंपायरिंग अंपायर थीं। चार सदस्यों वाले मैच रेफरी पैनल में ट्रुडी एंडरसन, शैंड्रे फ्रिट्ज, जीएस लक्ष्मी और मिशेल परेरा शामिल हैं। 

वहीं आईसीसी अध्यक्ष जय शाह ने कहा कि, ये महिला क्रिकेट के सफर में एक निर्णायक पल है। हमें उम्मीद है कि ये खेल के सभी पहलुओं में कई और अग्रणी कहानियों का मार्ग प्रशस्त करेगा। मैच अधिकारियों के एक महिला पैनल का गठन न केवल एक बड़ी उपलब्धि है, बल्कि क्रिकेट में लैंगिक समानता को बढ़ावा देने के लिए आईसीसी की अटूट प्रतिबद्धता का एक सशक्त प्रतिबिंब भी है। 

जय शाह ने आगे कहा कि, ये विकास प्रतीकात्मक मूल्य से कहीं आगे जाता है। ये दृश्यता, अवसर और सार्थक रोल मॉडल के निर्माण के बारे में है जो आने वाले पीढ़ियों को प्रेरित कर सकें। वैश्विक मंच पर अंपायरिंग में उत्कृष्टता को उजागर करके, हमारा उद्देश्य आकांक्षाओं को जगाना और इस बात को पुष्ट करना है कि क्रिकेट में नेतृत्व और प्रभाव का कोई लिंग-भेद नहीं होता। 

अंपायर

लॉरेन एजेनबैग, कैंडेस ला बोर्डे, किम कॉटन, सारा दंबनेवाना, शथिरा जाकिर जेसी केरिन क्लास्टे, जननी एन, निमाली परेरा, क्लेयर पोलोसाक, वृंदा राठी, सू रेडफर्न, एलोइस शेरिडन, गायत्री वेणुगोपालन, जैकलीन विलियम्स।

All the updates here:

अन्य न्यूज़