ICC World Cup 2023 के शेड्यूल का जल्द होगा ऐलान, भारत-पाक के बीच यहां होगा मुकाबला

World Cup Trophy
Twitter @ICC
रितिका कमठान । Jun 27 2023 11:27AM

वनडे वर्ल्ड कप के लिए शेड्यूल का ऐलान आईसीसी द्वारा किया जाएगा। सेमीफाइनल मुकाबला मुंबई और कोलकाता में खेला जाएगा। वहीं आईसीसी विश्व कप का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

भारत में अक्टूबर और नवंबर के महीने में होने वाले आईसीसी एकदिवसीय विश्व कप का ऐलान कुछ ही देर में किया जाएगा। इस वनडे वर्ल्ड कप के लिए शेड्यूल का ऐलान आईसीसी द्वारा किया जाएगा। इस संबंध में आईसीसी और बीसीसीआई मिलकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी साझा करेंगे।

इस कॉन्फ्रेंस में विस्तृत रूप से विश्व कप 2023 के शेड्यूल का ऐलान किया जाएगा। गौरतलब है कि इस बार भारत में होने वाले विश्व कप के सभी मुकाबले देश के कुल 12 स्टेडियमों में खेले जाने है। माना जा रहा है कि सेमीफाइनल मुकाबला मुंबई और कोलकाता में खेला जाएगा। वहीं आईसीसी विश्व कप का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

आईसीसी के शेड्यूल जारी होने से पहले माना जा रहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच 15 अक्टूबर को भिड़ंत हो सकती है। हालांकि ये तय नहीं है कि ये मुकाबला किस स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत ये मुकाबला अहमदाबाद में कराने के इच्छुक है जबकि पाकिस्तान अहमदाबाद में मुकाबले खेलने से इंकार कर चुका है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इन मुकाबलों कोलकाता या चेन्नई में करवाने की मांग की है। हालांकि इस पर अब तक कोई निष्कर्ष नहीं निकलात है। पाकिस्तान की इस मांग के कारण ही आईसीसी का शेड्यूल आने में काफी देरी हुई है।

जानकारी के अनुसार पाकिस्तान विश्व कप के आयोजन को लेकर काफी परेशानियां खड़ी की थी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के साथ होने वाले मुकाबलों के वेन्यू को लेकर भी ऐतराज जाहिर किया था। मगर आईसीसी ने पाकिस्तान की इन बेतुकी मांगो को दरकिनार कर ऐलान किया था कि जो वेन्यू तय हो चुका है मुकाबले वहीं खेले जाएंगे और इसमें बदलाव नहीं किया जाएगा।

100 दिन से कम का समय बचा है

बता दें कि विश्व कप 2023 का आयोजन अक्टूबर और नवंबर के महीने में किया जाएगा। इस विश्व कप में दुनिया भर की 10 टीमें हिस्सा लेंगी। इन 10 टीमों में से आठ टीमों के नाम तय हो चुके है जबकि दो टीमों की जगह तय होने के लिए क्वालीफायर मुकाबले खेले जा रहे है। जुलाई के महीने में अंतिम दो टीमों के भी नाम सामने आ जाएंगे। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़