World Cup 2023: रोहित शर्मा की बल्लेबाजी से डरे पाकिस्तानी गेंदबाज, शादाब ने कहा- 'भारतीय कप्तान के खिलाफ गेंदबाजी करना मुश्किल'

shadab khan said most difficult to bowling against rohit sharma
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Oct 2 2023 3:31PM

पाकिस्तान के उप कप्तान और लेग स्पिनर शादाब खान ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। दरअसल, उन्होंने कहा है कि रोहित के खिलाफ गेदंबाजी करना सबसे मुश्किल होगा।

वर्ल्ड कप 2023 के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम भारत आई है। वहीं इस दौरान पाकिस्तान के उप कप्तान और लेग स्पिनर शादाब खान ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। दरअसल, उन्होंने कहा है कि रोहित के खिलाफ गेदंबाजी करना सबसे मुश्किल होगा। वर्ल्ड कप 2023 के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम भारत आई है। बता दें कि,भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले के लिए सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जो कि अहमदाबाद में 14 अक्टूबर को खेला जाना है। 

इंडिया टुडे की खबर के अनुसार, शादाब ने कहा कि मैं रोहित शर्मा की तारीफ करना चाहूंगा। दुनिया के तमाम बल्लेबाजों की लिस्ट में उनके खिलाफ गेंदबाजी करना सबसे मुश्किल है। जब वे सेट हो जाते हैं तो सबसे ज्यादा खतरनाक हो  जाते हैं। 

साथ ही शादाब ने कहा कि, एशिया कप अच्छा नहीं गया। लेकिन आप गलतियों से ही सीखते हैं। एशिया कप में हार के बाद हमने आराम किया है। मुझे लगता है कि वर्ल्ड कप में स्किल के साथ-साथ मेंटली भी तैयार रहना होगा। जब आप रिलैक्स्ड होते हैं तो अच्छी तरह फैसले ले पाते हैं। शादाब खान की बात करें तो उन्होंने 64 वनडे मैचों में 734 रन बनाए हैं। इस दौरान 4 अर्धशतक लगाए। वे 83 विकेट ले चुके हैं। शादाब का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 27 रन देकर 4 विकेट लेना रहा है। 

बता दें कि, भारत ने एशिया कप में पाकिस्तान को बुरी तरह से हराया था। जहां उस टूर्नामेंट में दोनों टीमों का आपस में पहला मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था। वहीं दूसरे मुकाबले में भारत ने शानदार प्रदर्शन कर बेहतरीन जीत अपने नाम की और फिर बाद में श्रीलंका को हराकर एशिया कप 2023 का खिताब भी अपने नाम किया। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़