अगर GT और CSK के बीच हुआ IPL Final मुकाबला, तो इन दो रिकॉर्ड को बनने से कोई नहीं रोक सकेगा

Hardik and Dhoni
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । May 26 2023 12:11PM

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में क्लावीफायर 2 मुकाबला गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच 26 मई की शाम को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में अगर गुजरात जीतती है तो चेन्नई के साथ होने वाले फाइनल में कई रिकॉर्ड बनेंगे।

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के लिए दूसरी फाइनलिस्ट टीम का नाम 26 मई को क्वालीफायर 2 के खत्म होते ही सामने आ जाएगा। इस मुकाबले में जीत हासिल करने वाली टीम का मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के साथ 28 मई को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। इस सीजन में गुजरात टाइटंस का प्रदर्शन धमाकेदार रहा है जबकि मुंबई इंडियंस की टीम ने शुरुआती कुछ मुकाबलों में हारने के बाद दमदार वापसी की है।

गुजरात टाइटंस की टीम लगातार लीग में शीर्ष स्ठान पर रही है जबकि मुंबई इंडियंस का सफर उतार चढ़ाव वाला रहा है। पहले क्वालीफायर में चेन्नई सुपर किंग्स से हारने के बाद गुजरात टाइटंस मुंबई इंडियंस को अपने होम ग्राउंड में हराने के इरादे से ही मैदान में उतरेगी, जो उसके लिए आसान हो सकता है। वहीं अगर इस मुकाबले में होम ग्राउंड पर गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को मात दी तो चेन्नई के साथ होने वाले फाइनल मुकाबले में कई शानदार रिकॉर्ड बनेंगे।

बन सकते हैं दो रिकॉर्ड

जानकारी के अनुसार आईपीएल के फाइनल मुकाबले में दो बड़े रिकॉर्ड बन सकते हैं जिनका टूटना काफी मुश्किल होगा। अगर फाइनल मुकाबला चेन्नई और गुजरात के बीच होगा तो ये पहला मौका होगा जब टूर्नामेंट का पहला और अंतिम मुकाबला दोनों ही एक टीम के बीच खेले जाएंगे। इससे पहले अब तक 15 सीजन में ऐसा कभी नहीं हुआ कि पहला और अंतिम मुकाबला समान टीमों के बीच खेला जाए। बता दें कि इस सीजन का पहला मुकाबला 31 मार्च को गुजरात टाइटंस के होम ग्राउंड नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था। जिस स्टेडियम और जिन टीमों के साथ इसकी शुरुआत हुई थी उसी के साथ टूर्नामेंट अंजाम तक भी पहुंचेगा ऐसा पहली बार हो सकता है।

गुजरात बना सकती है रिकॉर्ड

गुजरात टाइटंस की टीम वर्ष 2022 में ही आईपीएल में जुड़ी है और इसने अपने इनॉगरेशन सीजन में ही खिताब पर कब्जा किया था। वहीं अगर गुजरात इस बार भी फाइनल में पहुंचती है तो लगातार दूसरी बार शुरुआती सीजन से फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनेगी। अब तक 15 सीजन में ऐसा नहीं हुआ है कि किसी टीम ने पहले और दूसरे दोनों ही सीजन में फाइनल में जगह बनाने में सफलता हासिल की है। अगर गुजरात टाइटंस ये रिकॉर्ड बनाती है तो इसे तोड़ना आईपीएल के इतिहास में काफी मुश्किल होगा।

होगी दो मजबूत टीमों की टक्कर

गौरतलब है कि अगर क्वालीफायर 2 में गुजरात की जीत होती है तो फाइनल मुकाबले में एक बार फिर से चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस की भिड़ंत देखने को मिलेगी जो पहले क्वालीफायर में देखने को मिली थी। दोनों ही टीमें बहुत शानदार है। गौरतलब है कि वर्तमान में गुजरात टाइटंस के शानदार बल्लेबाज शुभमन गिल बेहतरीन फॉर्म में चल रहे है। चेन्नई की टीम को जीत हासिल करने के लिए गिल को जल्दी ही चलता करना होगा। ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स के सभी खिलाड़ियों की निगाहें बेहतरीन फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल पर होंगी। शुभमन गिल के लिए चेन्नई की टीम खास रणनीति तैयार करेगी ताकि मैच पर टीम की मजबूत पकड़ हो सके।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़