IND vs AUS 2nd ODI: एडिलेड में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मैच, जानें समय से लेकर लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी जानकारी

Team India
प्रतिरूप फोटो
BCCI
Kusum । Oct 21 2025 5:56PM

23 अक्तूबर, गुरुवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मैच एडिलेड में खेला जाएगा। वहीं पहले वनडे में भारत को ऑस्ट्रेलिया से 7 विकेट से हार झेलनी पड़ी। अब अगला मैच एक नए मैदान पर खेला जाएगा, जो भारतीय क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली के लिए इतिहास में खास फायदेमंद रहा है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मैच 23 अक्तूबर, गुरुवार को एडिलेड में खेला जाएगा। वहीं पहले वनडे में भारत को ऑस्ट्रेलिया से 7 विकेट से हार झेलनी पड़ी। अब अगला मैच एक नए मैदान पर खेला जाएगा, जो भारतीय क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली के लिए इतिहास में खास फायदेमंद रहा है।  वहीं यहां जानें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे वनडे मैच से जुड़ी पूरी जानकारी।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे कहां खेला जाएगा?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे एडिलेड ओवल में खेला जाएगा। 

वहीं भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे कब खेला जाएगा?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे 23 अक्तूबर, गुरुवार को खेला जाएगा। 

वहीं भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 9 बजे से शुरू होगा। जबकि टॉस 8.30 बजे होगा। 

एडिलेड ओवल की पिच रिपोर्ट

एडिलेड ओवल को ऑस्ट्रेलिया के बेस्ट बल्लेबाजी विकेट्स में गिना जाता है। ये पिच शुरुआत में बल्लेबाजों को सही बाउंस और फ्लैट सरफेस देती है, जिससे स्ट्रोक्स खेलना आसान होता है। जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है स्पिन गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिलने लगती है।

लाइव स्ट्रीमिंग 

 वहीं भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे वनडे का लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा या हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम कर सकते हैं। इसके लिए आपके पास वैध सब्सक्रिप्शन होना जरूरी है। जबकि ये मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर भी लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा।

All the updates here:

अन्य न्यूज़