IND vs AUS Indore Test: पहले दिन का खेल समाप्त, मैच में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पकड़ मजबूत की

Australia Team
ANI
अंकित सिंह । Mar 1 2023 5:09PM

ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में भारत के खिलाफ एक मजबूत पकड़ बना ली है। इंदौर में पहले दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट खोकर 156 रन बनाए हैं। ऐसे में वे भारत के ऊपर 47 रन की लीड बना चुके हैं। अभी भी ऑस्ट्रेलिया के हाथ में छह विकेट हैं।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आज तीसरा मुकाबला इंदौर में शुरू हुआ। तीसरे मुकाबले में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। हालांकि, रोहित शर्मा का यह फैसला सही साबित नहीं हुआ और आस्ट्रेलियाई स्पिन गेंदबाजी के सामने भारतीय बैटिंग लड़खड़ाती हुई नजर आई। भारत की पूरी टीम 109 रन के स्कोर पर ही ऑल आउट हो गई। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में भारत के खिलाफ एक मजबूत पकड़ बना ली है। इंदौर में पहले दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट खोकर 156 रन बनाए हैं। ऐसे में वे भारत के ऊपर 47 रन की लीड बना चुके हैं। अभी भी ऑस्ट्रेलिया के हाथ में छह विकेट हैं। 

इसे भी पढ़ें: ICC Test Ranking: 7 दिन में खत्म की एंडरसन की बादशाहत, अश्विन बने टेस्ट के नंबर वन बॉलर

अगर ऑस्ट्रेलिया भारत के ऊपर एक बड़ा बढ़त बना लेता है तो कहीं ना कहीं टीम इंडिया के ऊपर एक अतिरिक्त दबाव जरूर आएगा। पहली पारी में टीम इंडिया की बल्लेबाजी अच्छी नहीं रही जिसका खामियाजा उसे इस मुकाबले में उठाना पड़ सकता है। भले ही ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका 12 रन के स्कोर पर लगा लेकिन उस्मान ख्वाजा और मारनस लबसचगने के बीच एक बड़ी साझेदारी हुई और ऑस्ट्रेलिया भारत के खिलाफ मजबूत पकड़ बनाने में कामयाब हुआ। उस्मान ख्वाजा ने 60 रन बनाए हैं। उन्हें रविंद्र जडेजा ने आउट किया। वहीं, मारनस लबसचगने 31 रन के स्कोर पर रविंद्र जडेजा के शिकार बने। कप्तान स्टीव स्मिथ भी रविंद्र जडेजा के शिकार बने। ऑस्ट्रेलिया की पारी में गिरे चारों विकेट रविंद्र जडेजा ने ही चटकाए हैं। 

इसे भी पढ़ें: IND vs AUS: इंदौर टेस्ट में लड़खड़ाई टीम इंडिया की पारी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 109 रनों पर सिमटी

पहले दो टेस्ट की तरह पिच से स्पिनरों को काफी मदद मिलने की उम्मीद थी लेकिन होलकर स्टेडियम की पिच पर पहले ही घंटे में गेंद ने काफी टर्न लिया और कुछ मौकों पर गेंद नीची भी रही जो थोड़ा हैरानी भरा था। पहले सत्र में सात विकेट गंवाने के बाद भारत ने दूसरे सत्र में 25 रन जोड़कर अपने बाकी बचे तीन विकेट भी गंवा दिए। कुहनेमैन ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। उमेश यादव अगर 13 गेंद में दो छक्कों और एक चौके से 17 रन की पारी नहीं खेलते तो भारत को 100 रन के आंकड़े को पार करने के लिए भी जूझना पड़ता। इससे पहले स्पिन की अनुकूल पिच पर आक्रामक रवैया अपनाने की रणनीति भारत पर भारी पड़ी और मेजबान टीम के तीन बल्लेबाज रोहित शर्मा (12), रविंद्र जडेजा (04) और श्रेयस अय्यर (00) आक्रामक रुख अपनाने की कोशिश में आउट हुए। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़