IND vs AUS ODI Series: भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, ये दो धाकड़ खिलाड़ी हुए बाहर

Australia Team
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Oct 14 2025 2:50PM

ऑस्ट्रेलियाई टीम को डबल झटका लगा है। टीम के मुख्य स्पिनर एडम जम्पा और विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंगलिश पहले वनडे से बाहर हो गए हैं। इन दोनों खिलाड़ियों के बाहर होने से टीम इंडिया को राहत जरूरी मिली है, खासकर विराट कोहली के लिए, क्योंकि जम्पा उन्हें कई बार परेशान कर चुके हैं।

19 अक्टूबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज पर्थ में होने जा रहा है लेकिन सीरीज शुरू होने से पहले  ही ऑस्ट्रेलियाई टीम को डबल झटका लगा है। टीम के मुख्य स्पिनर एडम जम्पा और विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंगलिश पहले वनडे से बाहर हो गए हैं। इन दोनों खिलाड़ियों के बाहर होने से टीम इंडिया को राहत जरूरी मिली है, खासकर विराट कोहली के लिए, क्योंकि जम्पा उन्हें कई बार परेशान कर चुके हैं। 

ऑस्ट्रेलिया के स्टार लेग स्पिनर एडम जम्पा अपनी पत्नी के पास रहने के लिए अपने देश वापस लौट गए हैं, क्योंकि वह जल्द ही पिता बनने वाले हैं। इस कारण से जम्पा पहले वनडे में नहीं खेल पाएंगे। टीम मैनेजमेंट को उम्मीद है कि वह सीरीज के बाकी दो मैचों के लिए वापस जुड़ जाएंगे। 

जम्प की गैरमौजूदगी में मैथ्यू कुहनेमैन को टीम में शामिल किया गया है। ये उनके लिए वनडे में तीन साल बाद वापसी का मौका होगा। कुहनेमैन ने पिछली बार 2022 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे खेला था। 

विकेटकीपर जोश इंगलिश अभी भी पिंडली की चोट से जूझ रहे हैं। न्यूजीलैंड दौरे पर लगी चोट पूरी तरह नहीं भर पाई, जिसकी वजह से वह पहले मैच से बाहर रहेंगे। उनकी जगह जोश फिलिप को टीम में शामिल किया गया है जिन्हें पहली बार वनडे में विकेटकीपिंग करने का मौका मिला है। हालांकि, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को उम्मीद है कि इंगलिस 25 अक्तूबर को सिडनी में होने वाले तीसरे वनडे तक फिट होकर वापसी कर लेंगे। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़