IND vs ENG: मार-मार के सुजा दिया... स्टंप माइक पर Rishabh Pant की बातचीत वायरल- Video

एक वायरल क्लिप में पंत को गेंदबाज के लगातार एक ही जगह गेंदबाजी करने पर हंसी-हंसी में नाराजगी जताते सुना जा सकता है। उन्होंने कहा कि, सुजा दिया यार मार-मार के, एक ही जगह मारे जा रहा है। ये टिप्पणी उनके 134 रन की बेहतरीन पारी के ठीक पहले की गई, जिसके बाद वह आउट हो गए।
भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। वहीं टीम इंडिया ने पहली पारी में 471 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया है। भारतीय पारी के दौरान टीम इंडिया के उपकप्तान ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले टेस्ट के दूसरे दिन न सिर्फ अपने बल्ले से जलवा दिखाया, बल्कि स्टंप माइक पर उनकी मजेदार टिप्पणियों ने भी फैंस का दिल जीत लिया।
दरअसल, एक वायरल क्लिप में पंत को गेंदबाज के लगातार एक ही जगह गेंदबाजी करने पर हंसी-हंसी में नाराजगी जताते सुना जा सकता है। उन्होंने कहा कि, सुजा दिया यार मार-मार के, एक ही जगह मारे जा रहा है। ये टिप्पणी उनके 134 रन की बेहतरीन पारी के ठीक पहले की गई, जिसके बाद वह आउट हो गए।
पंत ने अपनी 178 गेंदों में 134 रन की धमाकेदार पारी खेली, जिसमें उन्होंने निडर शॉट्स के साथ इंग्लैंड की गेंदबाजी पर दबाव बनाया। उन्होंने शुभमन गिल के साथ 209 रन की बेहतरीन साझेदारी की, जिससे भारत ने पहली पारी में 471 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया।
क्रिकेट के महानायक सचिन तेंदुलकर ने पंत के फॉलिंग पैडल स्वीप जैसे इनोवेटिव शॉट्स की सराहना करते हुए इसे, जानबूझकर और बेहद चालाक, बताया। तेंदुलकर ने कहा कि ये शॉट पंत को लेग स्पिप के ऊपर से गेंद मारने में मदद करता है, जिससे वह गेंदबाज की कमजोरियों को भांप लेते हैं। साथ ही उन्होंने पंत और गिल के बीच हिंदी में हो रही स्ट्रैटजिक चर्चा का भी जिक्र किया जिसका मकसद युवा स्पिनर की लय को तोड़ना था।