Rishabh Pant Injury Update: चोटिल होने के कारण लॉर्ड्स टेस्ट से बाहर हुए ऋषभ पंत, अब ये खिलाड़ी करेगा विकेटकीपिंग

Rishabh Pant
प्रतिरूप फोटो
BCCI
Kusum । Jul 11 2025 4:40PM

टीम के उपकप्तान और विकेटकीपर ऋषभ पंत चोटिल हो गए। वहीं बीसीसीआई ने जानकारी दी कि पंत लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन भी मैदान पर नहीं उतरेंगे। उनकी जगह ध्रुव जुरेल विकेटकीपिंग करेंगे जबकि पंत एक दिन के लिए और आराम करेंगे।

लॉर्ड्स स्टेडियम में भारत और इंग्लैंडके बीच तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। 11 जुलाई को इस टेस्ट का दूसरे दिन का खेल जारी है। वहीं पहले दिन भारत को बड़ा झटका लगा जहां, टीम के उपकप्तान और विकेटकीपर ऋषभ पंत चोटिल हो गए। वहीं बीसीसीआई ने जानकारी दी कि पंत लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन भी मैदान पर नहीं उतरेंगे। उनकी जगह ध्रुव जुरेल विकेटकीपिंग करेंगे जबकि पंत एक दिन के लिए और आराम करेंगे।

पंत दूसरे दिन जब लॉर्ड्स के मैदान में उतरे तो उन्होंने बैच को पकड़कर शॉट खेलने की कोशिस की लेकिन उन्हें दर्द महसूस हुआ। ये देखकर सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या पंत बल्लेबाजी कर पाएंगे। बता दें कि, पंत इस वक्त कमाल की फॉर्म में हैं और पहले टेस्ट में उन्होंने दोनों पारियों में शतक ठोका था। जबकि दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में उनके बल्ले से अर्धशतक निकला था। अब अगर पंत बल्लेबाजी नहीं कर पाते हैं तो ये टीम इंडिया के लिए बहुत बड़ा झटका होगा। 

बता दें कि, पंत को जसप्रीत बुमराह की गेंद पर ही चोट लगी थी। बुमराह की एक लेग साइढ के बाहर जाती गेंद को रोकने की कोशिश में गेंद पंत की उंगली में जा लगी। बड़ी बात ये है कि गेंद लगी भी पंत के बाएं हाथ की उंगली में लगी है जो उनका डॉमिनेंट हैंड है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़