IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट में Rishabh Pant नहीं खेलेंगे, तमिलनाडु के इस खिलाड़ी को मिला मौका

N Jagadeesan replace Rishabh Pant
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Jul 28 2025 3:27PM

पांचवें टेस्ट से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इस मुकाबले से बाहर हो गए हैं। जिसकी पुष्टी खुद बीसीसीआई ने की है। वहीं पंत की जगह तमिलनाडु के विकेटकीपर बल्लेबाज नारायण जगदीशन को पांचवें टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया है।

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला गया। ये मुकाबला भारतीय टीम ने ड्रॉ कराने में सफल रही। अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच 31 जुलाई से लंदन के ओवल में खेला जाएगा।

ओवल टेस्ट से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इस मुकाबले से बाहर हो गए हैं। जिसकी पुष्टी खुद बीसीसीआई ने की है। वहीं पंत की जगह तमिलनाडु के विकेटकीपर बल्लेबाज नारायण जगदीशन को पांचवें टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया है।

बीसीसीआई ने प्रेस रिलीज में कहा कि, ऋषभ पंत को मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के दौरान दाहिने पैर में फ्रैक्चर हो गया है, जिस कारण वो सीरीज के पांचवें मैच से बाहर हो गए हैं। बोर्ड की मेडिकल टीम उनकी स्थिति पर नजर नाए रखेगी और टीम ने उनके जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की है। मेन्स सेलेक्शन पैनल ने पंत के स्थान पर नारायण जगदीशन को पांचवें टेस्ट के लिए टीम में शामिल किया गया है। ये मैच 31 जुलाई, 2025 से लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेला जाएगा। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़