IND vs ENG 3rd Test: लॉर्ड्स टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन का ऐलान, जोफ्रा आर्चर की हुई वापसी

Ben Stokes and Jofra Archer
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Jul 9 2025 5:19PM

10 जुलाई से भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट लॉर्ड्स में खेला जाएगा। फिलहाल सीरीज में दोनों टीमें बराबरी हैं। तीसरा मुकाबला अहम होने वाला है ऐसे में इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया है। इस कड़ी में जोफ्रा आर्चर की इंग्लैंड टीम में वापसी हुई है।

भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच 10 जुलाई में लॉर्ड्स में खेला जाएगा। सीरीज का पहला मैच इंग्लैंड ने अपने नाम किया। दूसरे मैच में टीम इंडिया ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की। फिलहाल सीरीज में दोनों टीमें बराबरी हैं। तीसरा मुकाबला अहम होने वाला है ऐसे में इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया है। इस कड़ी में जोफ्रा आर्चर की इंग्लैंड टीम में वापसी हुई है। 

तीसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन को ऐलान कर दिया है। टीम में एक बदलाव किया गया है। टीम में जोफ्रा आर्चर की वापसी हुई है। इसकी संभावना भी पहले ही जताई गई थी। दूसरे टेस्ट मैच में ही ऑर्चर स्क्वाड में आ गए थे, लेकिन वे लंबी चोट के बाद वापसी कर रहे हैं। इसलिए लंबे टूर्नामेंट और एहतियात के तौर पर प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया। अब वे वापसी के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। 

गौरतलब है कि जोफ्रा आर्चर ने चोट से पहले अपना आखिरी मुकाबला भी भारत के ही खिलाफ खेला था। साल 2019 में टेस्ट डेब्यू करने वाले जोफ्रा आर्चर ने फरवरी 2021 में भारत के खिलाफ अहमदाबाद में टेस्ट मैच खेला था। यानी करीब साढ़े चार साल के लंबे समय के बाद जोफ्रा की टेस्ट में वापसी हो रही है। हालांकि, ऑर्चर को बीच-बीच में वनडे और टी20 में खेलते हुए देखा गया था। 

तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग 11

 जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान) जेमि स्मिथ, क्रिस वोक्स, ब्राइडेन कार्से, जोफ्रा आर्चर, शोएब बशीर। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़