IND vs ENG: मैनचेस्टर में जसप्रीत बुमराह को देखना चाहते हैं इंग्लैंड के दिग्गज पूर्व स्पिनर, टीम इंडिया के लिए कह दी ये बड़ी बात

Jasprit Bumrah
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Jul 18 2025 4:56PM

भारत के लिए करो या मरो का होने वाला है। अगर इंग्लैंड के खिलाफ भारत को सीरीज जीतने की उम्मीदें जिंदा रखनी है तो उसे मैनचेस्टर टेस्ट किसी भी हाल में जीतना होगा। इतने अहम मैच में क्या भारत गेंदबाजी में अपने सबसे बड़े हथियार जसप्रीत बुमराह का इस्तेमाल करेगा?

एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट भारत के लिए करो या मरो का होने वाला है। अगर इंग्लैंड के खिलाफ भारत को सीरीज जीतने की उम्मीदें जिंदा रखनी है तो उसे मैनचेस्टर टेस्ट किसी भी हाल में जीतना होगा। इतने अहम मैच में क्या भारत गेंदबाजी में अपने सबसे बड़े हथियार जसप्रीत बुमराह का इस्तेमाल करेगा? सीरीज से पहले ही ये साफ हो गया था कि बुमराह सभी 5 के बजाय सिर्फ 3 मैच खेलेंगे। अब दो तो वह पहले ही खेल चुके हैं और अब मैनचेस्टर टेस्ट खेलेंगे या ओवल, इस पर सस्पेंस बना हुआ है। 

वहीं इस बीच इंग्लैंड के दिग्गज पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर ने कहा कि जसप्रीत बुमराह को मैनचेस्टर टेस्ट खेलना ही चाहिए। उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा कि, जसप्रीत बुमराह को अगला मैच खेलना चाहिए। ये भारत के लिए मस्ट-विन मैच है। उन्हें अपने बेस्ट अटैक के साथ खेलने की जरूरत है। बुमराह को अगला टेस्ट खेलना ही होगा ये देश की वो पिच है जिसमें सबसे ज्यादा गति और उछाल है इसलिए उन्हें खेलना होगा। 

बुमराह मौजूदा सीरीज के पहले और तीसरे टेस्ट में खेले थे। संयोग ससे दोनों ही टेस्ट में भारत की हार हुई थी और जिस दूसरे टेस्ट में वह नहीं खेले थे, उसमें टीम ने 336 रन के रिकॉर्ड अंतर से जीत हासिल की थी। बुमराह ने सीरीज में खेले अपने दोनों ही मैच में एक पारी में 5 या उससे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा किया। 

भारतीय टीम भी मैनचेस्टर में अपने स्पीड स्टार के साथ उतरना चाहेगी लेकिन वर्कलोड मैनेजमेंट के कारण से न चाहते हुए भी उसे अपने स्टार को नहीं उतारने का फैसला लेना पड़ सकता है। भारत के असिस्टेंट कोच रेयान टेन डोशेट भी मानते हैं कि टीम मैनचेस्टर में बुमराह को खिलाना चाहती है। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़