IND vs ENG: जो रूट ने 39वीं टेस्ट सेंचुरी ठोककर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, कुमार संगकारा को पछाड़ा

Joe Root
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Aug 4 2025 12:59PM

एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पांचवें और आखिरी टेस्ट में इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट और हैरी ब्रूक ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए भारत के खिलाफ जोरदार वापसी की है। इस दौरान इंग्लैंड की तरफ से जो रूट ने 105 रन की शानदार पारी खेलकर एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया। बता दें कि, इंग्लिश टीम को अब पांचवें दिन जीत के लिए 35 रन की दरकार है।

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पांचवें और आखिरी टेस्ट में इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट और हैरी ब्रूक ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए भारत के खिलाफ जोरदार वापसी की है। इस दौरान इंग्लैंड की तरफ से जो रूट ने 105 रन की शानदार पारी खेलकर एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया। बता दें कि, इंग्लिश टीम को अब पांचवें दिन जीत के लिए 35 रन की दरकार है।

भारत के खिलाफ अपनी इस बेहतरीन सेंचुरी के साथ, जो रूट ने एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 में कुल 537 रन पूरे किए। इसके साथ ही रूट भारत के खिलाफ तीन अलग-अलग टेस्ट सीरीज में 500+ रन बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज बन गए हैं।

केनिंग्टन ओवल में रूट की शतकीय पारी के बाद उन्होंने इतिहास रचा। वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप इतिहास में 6000 रन आंकड़ा पार करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। वहीं, रूट एक्टिव खिलाड़ियों में टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी हैं।

हालांकि, वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में चौथे नंबर पर आ गए हैं। उन्होंने श्रीलंका के महान कुमार संगाकारा को पीछे छोड़ दिया है जिनके नाम 38 टेस्ट सेंचुरी हैं। जो रूट से आगे अब सिर्फ रिकी पोंटिंग (41), जैक कैलिस (45) और सचिन तेंदुलकर (51) हैं। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़