IND vs UAE Highlights: एशिया कप 2025 में भारत का जीत के साथ आगाज, यूएई को 9 विकेट से हराया

IND vs UAE
प्रतिरूप फोटो
BCCI X
Kusum । Sep 10 2025 6:19PM

भारत का एशिया कप 2025 में जीत के साथ आगाज हुआ है। भारतीय टीम ने अपने पहले मुकाबले में यूएई को 9 विकेट से हराया है। भारत को सिर्फ 58 रनों का लक्ष्य मिला था। वहीं टॉस गंवाकर यूएई टीम ने 13.1 ओवर में 57 रनों पर ढेर हो गई। ये यूएई टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे छोटा स्कोर है।

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत का एशिया कप 2025 में जीत के साथ आगाज हुआ है। भारतीय टीम ने अपने पहले मुकाबले में यूएई को 9 विकेट से हराया है। भारत को सिर्फ 58 रनों का लक्ष्य मिला था। वहीं टॉस गंवाकर यूएई टीम ने 13.1 ओवर में 57 रनों पर ढेर हो गई। ये यूएई टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे छोटा स्कोर है।

भारत की तरफ से ओपनिंग करने आए शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा ने बेहतरीन शुरुआत की। अभिषेक शर्मा ने 16 गेंदों में 30 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 2 चौके और तीन छक्के भी जड़े। इसके अलावा शुभमन गिल ने 9 गेंदों में नाबाद 20 रन जोड़े। उनके बल्ले से दो चौके और एक छक्का निकला। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 7 रन बनाए। यूएई की तरफ से जुनैद सिद्दीकी ने एक मात्र विकेट झटका।

वहीं टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूएई की टीम की तरफ से आलीशान शराफू ने (22) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। कप्तान मुहम्मद वसीम ने 19 रन बनाए। विकेटकीपर राहुल चोपड़ा (3) और हर्षित कौशिक (2) समेत यूएई के आठ खिलाड़ी दहाई अंक में नहीं पहुंचे। कुलदीप ने नौवें ओवर में तीन शिकार किए, जिससे यूएई की कमर टूट गई। 

भारत की तरफ से स्पिनर कुलदीप यादव और ऑलराउंडर शिवम दुबे ने गदर काटा। कुलदीप ने 2.1 ओवर में 7 रन देकर चार विकेट झटके। तो शिवम ने 2 ओवर में चार रन खर्च करके तीन विकेट झटके। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती ने एक-एक विकेट हासिल किया। 

All the updates here:

Sep 10, 2025

22:03

IND vs UAE: भारत की 9 विकेट से बेहतरीन जीत

भारत ने 9 विकेट से मैच अपने नाम किया है। शुभमन गिल ने विजयी चौका लगाया। वह 20 रन बनाकर नाबाद रहे। कप्तान सूर्या ने नाबाद 7 रन बनाए। 

Sep 10, 2025

21:51

IND vs UAE Live Score: भारत ने 9 विकेट से जीता मुकाबला

यूएई के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे एशिया कप के मुकाबले में भारत ने 9 विकेट से अपना पहला मुकाबला जीत लिया। 

Sep 10, 2025

21:48

IND vs UAE Live Score: अभिषेक शर्मा के रूप में भारत को पहला झटका

बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे अभिषेक शर्मा 16 गेंदों में 30 रन बनाकर जुनैद सिद्दीकी की गेंद को हैदर अली को कैच थमा बैठे और अपना विकेट गंवा बैठे। इसके साथ ही भारत को पहला झटका लगा है।

Sep 10, 2025

21:43

IND vs UAE Live Score: भारत की बेहतरीन शुरुआत

यूएई के बाद भारतीय पारी का आगाज हो गया है। इस दौरान शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा की जोड़ी बतौर ओपनर उतरे हैं। दोनों ही बेहतरीन फॉर्म में दिख रहे हैं। भारत को जीत के लिए महज 16.5 ओवर में 19 रन की जरूरत है। फिलहाल भारत का स्कोर- 39/0

Sep 10, 2025

21:10

IND vs UAE Live Score: महज 57 रनों पर ढेर हुई यूएई टीम

एशिया कप 2025 में दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे भारत और यूएई के बीच मुकाबले में टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने वाली यूएई टीम महज 57 रनों पर सिमट गई। इस दौरान भारतीय गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। वहीं अब भारत के सामने जीत के लिए 58 रन का टारगेट है।

Sep 10, 2025

21:07

IND vs UAE Live Score: यूएई के 9 विकेट गिरे

शिवम दुबे ने भी इस मुकाबले में झटके अपने 3 विकेट। उन्होंने आसिफ खान, ध्रुव पराशर और जुनैद सिद्दकी को आउट किया। इसके साथ ही यूएई के 9 विकेट गिर चुके हैं। UAE- 57/9

Sep 10, 2025

20:55

IND vs UAE Live Score: अक्षर पटेल ने दिया यूएई को 7वां झटका

अक्षर पटेल ने यूएई को 7वां झटका दिया है। अक्षर ने सिमरनजीत सिंह को आउट करके भारत को 7वीं सफलता दिलाई है। 

Sep 10, 2025

20:49

IND vs UAE Live Score: यूएई की आधी टीम लौटी पवेलियन

शिवम दुबे को मिला अपना पहला विकेट। उन्होंने आसिफ खान को संजू सैमसन के हाथों कैच आउट कराया। UAE- 51/6

Sep 10, 2025

20:38

IND vs UAE Live Score: कुलदीप यादव ने झटके 3 विकेट

राहुल चोपड़ा, कप्तान मुहम्मद वसीम और अब हर्षित कौशिक को कुलदीप यादव ने अपना शिकार बनाया है। कुलदीप ने एक के बाद एक करके तीन झटके यूएई को दिए हैं। अभी तक इस मैच में उनका ये तीसरा विकेट है।

Sep 10, 2025

20:36

IND vs UAE Live Score: कुलदीप की बेहतरीन गेंदबाजी

पहले राहुल चोपड़ा और फिर कप्तान मुहम्मद वसीम को कुलदीप यादव ने भेजा पवेलियन। भारत को एक के बाद चौथा झटका। 

Sep 10, 2025

20:19

IND vs UAE Live Score: वरुण चक्रवर्ती ने भारत को दिलाई दूसरी सफलता

भारत को दूसरी सफलता जोएब खान के रूप में मिली है। वरुण ने जोएब को कुलदीप यादव के हाथों कैच आउट कराया। इसके साथ ही यूएई को दूसरा झटका लगा है। 

Sep 10, 2025

20:14

IND vs UAE Lie Score: भारत को पहली सफलता

जसप्रीत बुमराह ने भारत को पहली सफलता दिलाई है। उन्होंने अपनी बेहतरीन यॉर्कर से यूएई के ओपनर बल्लेबाज अलीशान शराफू को पवेलियन भेजने का काम किया है। फिलहाल यूएई का स्कोर 26/1 है।

Sep 10, 2025

19:59

IND vs UAE Live Score: भारत-यूएई के बीच मुकाबला शुरू

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और यूएई के बीच मुकाबला शुरू हो गया है। जहां यूएई की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी है।

Sep 10, 2025

19:40

IND vs UAE Live Score: भारत- यूएई की प्लेइंग 11

भारत की प्लेइंग 11- शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह,  वरुण चक्रवर्ती।
 
यूएई की प्लेइंग 11- मुहम्मद वसीम (कप्तान), अलीशान शराफू, मुहम्मद जोहैब, राहुल चोपड़ा (विकेटकीपर), आसिफ खान, हर्षित कौशिक, हैदर अली, ध्रुव पराशर, मुहम्मद रोहिद खान,जुनैद सिद्दीकी, सिमरनजीत सिंह। 

Sep 10, 2025

19:36

IND vs UAE Live Score: टॉस के बात दोनों टीमों के कप्तानों का बयान

वहीं टॉस के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि, हम पहले गेंदबाजी करेंगे। विकेट अच्छा और ताजा लग रहा है। आज भी नमी है बाद में ओस पड़ सकती है। अगर हमें मौका मिले, तो हम कुछ भी करने को तैयार हैं, लेकिन आज हम गेंदबाजी करना चाहते हैं। हम यहां जल्दी आ गए, 3-4 अच्छे अभ्यास सत्र किए औरएक दिन कु छुट्टी भी ली। 

दूसरी तरफ यूएई कप्तान मुहम्मद वसीम ने कहा कि, हम गेंदबाजी पर भी ध्यान दे रहे थे। पिच ताजा है और शाय गेंद शुरूआत में कुछ हरकत करेगी। हमने अच्छी सीरीज खेली, कई सकारात्मक बातें सीखीं और उस सीरीज से हम आश्वस्त हैं। हम स्पिनरों और तेज गेंदबाजों और जूनियर और सीनियर खिलाड़ियों के साथ एक अच्छे संयोजन के साथ उतर रहे हैं।

Sep 10, 2025

19:29

IND vs UAE Live Socre: भारत ने जीता टॉस

एशिया कप 2025 के अपने पहले मुकाबले में भारतीय टीम का सामना यूएई से हो रहा है। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर यूएई टीम को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया है। 

Sep 10, 2025

19:16

IND vs UAE Live Score: संजू सैमसन को मिलेगा प्लेइंग 11 में मौका?

भारतीय टीम की प्लेइंग 11 को लेकर काफी बहस चल रही है। बतौर उपकप्तान शुभमन गिल की वापसी से संजू सैमसन की जगह खतरे में है। वहीं जितेश शर्मा भी विकेटकीपर के विकल्प के तौर पर हैं। 

Sep 10, 2025

19:14

IND vs UAE Live Score: कुछ ही देर में होगा टॉस

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रात 8 बजे से भारत और यूएई के बीच एशिया कप का मुकाबला खेला जाएगा। लेकिन उससे पहले कुछ ही देर में दोनों टीमों के बीच टॉस होगा।

Sep 10, 2025

18:57

IND vs UAE Live Score: भारत- यूएई की संभावित प्लेइंग 11

भारत की संभावित प्लेइंग 11- शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, जितेश शर्मा, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती।

यूएई की संभावित प्लेइंग 11- मुहम्मद वसीम (कप्तान), अलीशान शराफू, मुहम्मद जोहैब, राहुल चोपड़ा (विकेटकीपर), आसिफ खान, हर्षित कौशिक, मुहम्मद फारुक, सगीर खान, हैदर अली, जुनैद सिद्दीकी, मुहम्मद जवादुल्लाह।

Sep 10, 2025

18:51

IND vs UAE Live Score: 8 बजे होगा मुकाबला शुरू

फिलहाल, भारत और यूएई के खिलाफ रात 8 बजे मुकाबला शुरू होगा। जबकि टॉस शाम 7.30 बजे होगा। 

Sep 10, 2025

18:51

IND vs UAE Live Score: भारत ने यूएई में खेले 10 टी20 मैच

भारत ने संयुक्त अरब अमीरात में अब तक 10 टी20 मैचों में से 6 मैच जीते हैं। भारत को ये जीत पाकिस्तान, अफगानिस्तान, हांगकांग, नामीबिया और स्कॉटलैंड के खिलाफ मिली है। 

Sep 10, 2025

18:26

IND vs UAE Live Score: यूएई का स्क्वॉड

मुहम्मद वसीम (कप्तान), अलीशान शराफू, राहुल चोपड़ा (विकेटकीपर), आसिफ खान, मुहम्मद जोहैब, हर्षित कौशिक, मुहम्मद फारूक, मुहम्मद जवादुल्लाह, सगीर खान, हैदर अली, जुनैद सिद्दीकी, मुहम्मद रोहिद खान, आर्यांश शर्मा, ध्रुव पराशर, मतिउल्लाह खान, एथन डिसूजा, सिमरनजीत सिंह। 

Sep 10, 2025

18:26

IND vs UAE Live Score: भारत का स्क्वॉड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, अर्शदीप सिंह। 

Sep 10, 2025

18:23

IND vs UAE Live Score: एशिया कप 2025 में भारत का पहला मुकाबला

IND vs UAE Live Score: आज एशिया कप में भारत का पहला मुकाबला यूएई के खिलाफ है। ये मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। ये दूसरा मौका है जब भारतीय टीम यूएई के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में मुकाबला खेलेगी। 

अन्य न्यूज़