पाकिस्तान नहीं बल्कि इन देशों के साथ भारत खेलेगा सबसे अधिक मैच, BCCI ने जारी किया शेड्यूल

India vs Pak
ANI Image
रितिका कमठान । Oct 14 2022 1:22PM

भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमों के बीच होने वाले मुकाबलों में रोमांच देखते ही बनता है। मगर अब आगामी कुछ सालों तक दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सीरीज का आयोजन नहीं किया जाएगा। इस खबर के आते ही दोनों देशों के फैंस को काफी धक्का लगा है। अंतिम बार दोनों देशों के बीच 2012-13 में सीरीज खेली गई थी।

भारतीय क्रिकेट टीम के हर मैच को फैंस बेहद उत्साह के साथ देखते हैं। मगर जब ये मैच पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के साथ होता है तो उन मैचों को देखने के लिए अलग ही किस्म की होड़ और उत्साह फैंस के बीच देखने को मिलती है। मगर अब भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस को दोनों देशों के बीच अगले पांच वर्षों तक सीरीज देखने का मौका नहीं मिलेगा। हाल ही में बीसीसीआई ने नया फ्यूचर टूर प्रोग्राम जारी किया है, जिससे इसकी पुष्टि हुई है।

 

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के साथ होंगे सबसे अधिक मैच

बता दें कि बीसीसीआई ने सभी स्टेट एसोसिएशन को 2023-27 तक का प्लान पेश किया है। इस प्लान में बीसीसीआई ने पाकिस्तान के कॉलम को खाली रखा है, जिससे ये साफ हो गया है कि दोनों देशों के बीच कोई मैच नहीं खेला जाएगा। बीसीसीआई द्वारा जारी प्लान के अनुसार भारतीय टीम हर साल टेस्ट और वनडे मैच सबसे अधिक मैच ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के साथ खेलेगी। भारत दोनों टीमों के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। इनमें एक घरेलू और एक विपक्षी टीम की सरजमी पर होगी।

ये है पूरा प्लान

बीसीसीआई के प्लान के मुताबिक भारत अगले पांच वर्षों के दौरान 38 टेस्ट मैच खेलेगा जिसमें से 20 घेरलू जमीन पर खेले जाएंगे और 18 बाहर खेलने है। इसके अलावा भारतीय टीम 42 वनडे मैच भी खेलेगी, जिसमें 21 घरेलू जमीन पर और 21 शी सरजमीं में होंगे। भारत को 61 टी20 मैच भी खेलने है जिसमें 31 घरेलू और 30 विदेशों में खेले जाने है। इस प्लान में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाली सीरीज को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ है।

जानें कब भिड़ेगी भारत-पाक की टीमें

बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच अब मैच सिर्फ आईसीसी टूर्नामेंट के दौरान होगा। दोनों टीमें आईसीसी टूर्नामेंट जैसे विश्वकप या चैंपियंस ट्रॉपी के दौरान ही भिड़ेंगी। इसी कड़ी में पाकिस्तान अगले वर्ष भारत में विश्वकप खेलने के लिए आएगा। वर्ष 2025 में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने के लिए भारतीय टीम को भी पाकिस्तान जाना होगा।

अंतिम बार वर्ष 2012-13 में हुई थी सीरीज

इससे पहले दोनों देशों के बीच लगभग 10 वर्षों पूर्व द्विपक्षीय सीरीज का आयोजन किया गया था। दोनों देशों के फैंस ने वर्ष 2012-13 में अंतिम सीरीज का आनंद उठाया था। इस दौरान हुई सीरीज में दोनों टीमों ने तीन वनडे और दो टी20 मैच खेले थे। इस दौरान हुई वनडे सीरीज में 2-1 से पाकिस्तान ने विजय पाई थी, वहीं टी20 सीरीज ड्रा हुई थी। इसके बाद से दोनों टीमों के बीच किसी द्विपक्षीय सीरीज का आयोजन नहीं हुई है। दोनों टीमें सिर्फ आईसीसी टूर्नामेंट में ही खेलती दिखती है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़