न्यूजीलैंड को 70 रन से हराकर भारत ने फाइनल में की एंट्री, मोहम्मद शमी चुने गए 'प्लेयर ऑफ द मैच'

भारत ने न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में 70 रनों से हराया है। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम 12 साल बाद फाइनल में जगह बनाने में कामयाब हुई है। बता दें कि, भारत के लिए मोहम्मद शमी ने 7 विकेट झटके। जिसके बाद शमी को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया।
बुधवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रन से हराकर चौथी बार वनडे विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई है। अब उसका सामना ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले दूसरे फाइनल के विजेता से होगा। भारत ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 397 रन बनाए। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 48.5 ओवर में 327 रन बनाकर आउट हो गई।
इस दौरान भारत ने न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में 70 रनों से हराया है। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम 12 साल बाद फाइनल में जगह बनाने में कामयाब हुई है। बता दें कि, भारत के लिए मोहम्मद शमी ने 7 विकेट झटके। जिसके बाद शमी को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया।
𝗢𝗻𝗲 𝘀𝘁𝗲𝗽 𝗰𝗹𝗼𝘀𝗲𝗿! 🏆#TeamIndia 🇮🇳 march into the FINAL of #CWC23 🥳#MenInBlue | #INDvNZ pic.twitter.com/OV1Omv4JjI
भारत ने इससे पहले 2011 वर्ल्ड के फाइनल में जगह बनाई थी, जहां उसने श्रीलंका को खिताबी मुकाबले में हराया था। इसके बाद 2015 वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया था, जबकि 2019 में न्यूजीलैंड से उसे हार का सामना करना पड़ा था।
वहीं न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी की बात करें तो, भारत द्वारा दिए गए विशाल 398 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। दोनों सलामी बल्लेबाजों को शमी ने पावरप्ले में आउट किया। कॉनवे 13 ओर रचिन रविंद्र 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे। इसके बाद केन विलियमसन और डेरिल मिचेल के बीच तीसरे विकेट के लिए 149 गेंद में 181 रन की साझेदारी हुई। मोहम्मद शमी ने एक ही ओवर में दो विकेट लेकर भारत की वापसी कराई। विलियमसन 73 गेंदों में 69 रन बनाकर आउट हुए। वहीं इसके बाद टॉम लैथम बिना खाता खोले ही आउट हो गए। डेरिल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स के बीच 75 रन की साझेदारी हुई। फिलिप्स बुमराह के शिकार बने इस दौरान उन्होंने 33 गेंद में 41 रन की पारी खेली।The star of the night - Mohd. Shami bags the Player of the Match Award for his incredible seven-wicket haul 🫡
— BCCI (@BCCI) November 15, 2023
Scorecard ▶️ https://t.co/FnuIu53xGu#TeamIndia | #CWC23 | #MenInBlue | #INDvNZ pic.twitter.com/KEMLb8a7u6
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 397 रन बनाए। इस दौरान भारत के लिए विराट कोहली ने 117 रन बनाए। विराट कोहली ने इस शतक की बदौलत महान सचिन तेंदुलकर के वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के रिकॉर्ड को तोड़ा है। विराट कोहली का ये वनडे में 50वां शतक है। इस दौरान उन्होंने कई रिकॉर्ड तोड़े और कई रिकॉर्ड अपने नाम भी किए।
कोहली के अलावा श्रेयस अय्यर ने 105 रन की बेहतरीन पारी खेली। अय्यर ने वर्ल्ड कप में अपना दूसरा शतक जड़ा। रोहित शर्मा ने 47 रन बनाए, शुबमन गिल 79 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए।
वहीं भारत की शुरुआत बेहतरीन रही। जहां रोहित शर्मा और गिल के बीच पहले विकेट के लिए 71 रन की अहम साझेदारी हुई। जिसके बाद कप्तान रोहित शर्मा 29 गेंद में 47 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद गिल 79 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए। जिसके बाद श्रेयस अय्यर ने कोहली के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। वहीं अय्यर और कोहली के आउट होने के बाद केएल राहुल ने 20 गेंद में नाबाद 39 रन बनाए।
अन्य न्यूज़












