INDvsIRE : आयरलैंड की महिला विकेटकीपर ने अनोखा हेलमेट पहनकर की विकेटकीपिंग, शेयर हो रही फोटो

ind vs ireland
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Feb 21 2023 11:21AM

महिला टी20 विश्व कप 2023 में भारत और आयरलैंड की टीम के बीच 20 फरवरी को हुए मुकाबले में भारतीय टीम ने जीत हासिल कर ली है। इस मुकाबले में भारत की जीत के अलावा विकेटकीपर मैरी वाल्ड्रॉन की एक फोटो भी काफी वायरल हो रही है जिसमें वो खास हेलमेट पहने हुए दिख रही है।

भारत और आयरलैंड के बीच 20 फरवरी को हुए मुकाबले में भारतीय टीम ने जीत हासिल कर ली है। इस मुकाबले में बारिश से प्रभावित अपने आखिरी लीग मुकाबले में सोमवार को यहां आयरलैंड को डकवर्थ-लुईस पद्धति से पांच रन से शिकस्त दी। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम चार मुकाबले खेलने के बाद छह अंकों के साथ सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीम बन गई है। जबकि ग्रुप में इंग्लैंड की टीम पहले ही सेमीफाइनल का टिकट फाइनल कर चुकी है।

अनोखा हेलमेट वायरल
भारतीय टीम ने पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। इस दौरान आयरलैंड की टीम गेंदबाजी करने मैदान पर उतरी। इस दौरान स्टेडियम में मौजूद दर्शकों और खिलाड़ियों का ध्यान आयरलैंड की विकेटकीपर मैरी वाल्ड्रॉन पर गया। मुकाबले में वो काफी रोचक तरह से हिस्सा लेने मैदान पर उतरी थी। 

दरअसल उन्होंने आम विकिट कीपिंग हेलमेट का उपयोग ना करते हुए काफी अनोखा हेलमेट लगाया हुआ था। उनके इस हेलमेट की फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। मैच के दौरान मैरी वाल्ड्रॉन ऐसा हेलमेट लेकर पहुंची जिसमें सिर को कवर करने वाला हिस्सा था ही नहीं। उस हेलमेट में सिर्फ चेहरे यानी मुंह को छिपाने वाला हिस्सा था। आमतौर पर क्रिकेट में इस तरह के हेलमेट का उपयोग नहीं होता है। जब मैरी वाल्ड्रॉन ने इस हेलमेट को पहनकर विकेटकीपिंग की तो इसके फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए है।

जानकारी के मुताबिक आमतौर पर इस तरह का हेलमेट रग्बी के मुकाबलों में पहना जाता है। दोनों ही हेलमेट की बनावट एक दूसरे से काफी मिलती जुलती है। इसमें ग्रिल लगी होती है जिसके जरिए मुंह और आंखों की सुरक्षा करना संभव हो पाता है। वैसे ये तो नहीं पता चला है कि उन्होंने इस अलग तरह के हेलमेट को पहनकर वीकेटकीपिंग क्यों की है मगर इसकी चर्चा जरुर हो रही है।

ऐसा रहा मैच
सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना की इस प्रारूप की सर्वश्रेष्ठ 87 रन की ताबड़तोड़ पारी से भारत ने छह विकेट पर 155 रन का प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा करने के बाद बारिश के कारण खेल रोके जाने के समय आयरलैंड को 8.2 ओवर में दो विकेट पर 54 रन पर रोक दिया। भारतीय टीम लगातार तीसरी बार महिला टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंची है। टीम पिछली बार 2020 में उपविजेता रही थी। लक्ष्य का पीछा करते समय आयरलैंड ने पहले ओवर में ही दो विकेट गंवा दिये।

एमी हंटर जेमिमा रोड्रिग्स के शानदार क्षेत्ररक्षण और थ्रो पर रन आउट हुई तो वहीं रेणुका सिंह ने शानदार लय में चल रही ओर्ला प्रेंडरगास्ट को खाता खोले बगैर बोल्ड किया। इसके बाद सलामी बल्लेबाज गैबी लुईस (25 गेंद में नाबाद 32) और कप्तान लॉरा डेनेली (20 गेंद में नाबाद 17 रन) ने तीसरे विकेट के लिए 45 गेंद में 53 रन की अटूट साझेदारी कर मैच में आयरलैंड की वापसी कराने की कोशिश की। उनकी कोशिश पर हालांकि बारिश ने पानी फेर दिया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़