IPL 2023: पुरस्कार समारोह में हुई पैसों की बरसात, जानें कौन से अवॉर्ड पर किसे मिले कितने रुपये

ipl awards 2023
ANI
अंकित सिंह । May 30 2023 2:47PM

खेल समाप्त होने के बाद, प्रस्तुति समारोह में शुभमन गिल ने 40 लाख रुपये की बड़ी राशि लेते हुए देखा, क्योंकि उन्होंने चार मूल्यवान पुरस्कार जीते। उपविजेता, गुजरात टाइटन्स को 12.5 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि मिली, जबकि चैंपियंस सीएसके को 20 करोड़ रुपये की मोटी रकम मिली।

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (आईपीएल) का समापन हो चुका है। फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने गुजरात टाइटन्स (जीटी) पर पांच विकेट से जीत हासिल की थी। इस जीत के साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स पांचवीं बार खिलाब अपने नाम किया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने आईपीएल फाइनल में 214/4 का सबसे बड़ा टोटल बनाया। युवा खिलाड़ी साई सुदर्शन ने सिर्फ 47 गेंदों पर 96 रन बनाए। बारिश ने खेल को फिर से बाधित किया और संशोधित लक्ष्य 15 ओवर में 171 रन किया गया जिसे चेन्नई ने हासिल कर लिया।

इसे भी पढ़ें: Sudarshan ने कहा, धैर्यपूर्ण रवैये से आईपीएल फाइनल में 96 रन बनाने में मदद मिली

खेल समाप्त होने के बाद, प्रस्तुति समारोह में शुभमन गिल ने 40 लाख रुपये की बड़ी राशि लेते हुए देखा, क्योंकि उन्होंने चार मूल्यवान पुरस्कार जीते। उपविजेता, गुजरात टाइटन्स को 12.5 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि मिली, जबकि चैंपियंस सीएसके को 20 करोड़ रुपये की मोटी रकम मिली। 

पुरस्कार समारोह में पैसों की जमकर बरसात हुई। आपको बतातें है कि किसे कितनी राशि मिली

 

फाइनल के लिए पुरस्कार राशि

स्ट्राइकर ऑफ द मैच - अजिंक्य रहाणे (सीएसके) - 1 लाख रुपये

गेम-चेंजर ऑफ मैच - साई सुदर्शन (जीटी) - 1 लाख रुपये

मैच की सबसे मूल्यवान संपत्ति - साई सुदर्शन (जीटी) - 1 लाख रुपये

फाइनल के ऑन-द-गो 4 - साईं सुदर्शन (जीटी) - 1 लाख रुपये

मैच का सबसे लंबा छक्का - साई सुदर्शन (GT) - 1 लाख रुपये

कैच ऑफ द मैच - एमएस धोनी (सीएसके) - 1 लाख रुपये

प्लेयर ऑफ द मैच - डेवोन कॉनवे (सीएसके) - 5 लाख रुपये

आईपीएल 2023 पुरस्कार विजेता और पुरस्कार राशि

आईपीएल 2023 के उभरते हुए खिलाड़ी - यशस्वी जायसवाल (आरआर) - 10 लाख रुपये

आईपीएल 2023 के स्ट्राइकर - ग्लेन मैक्सवेल (RCB) - 10 लाख रु

आईपीएल 2023 का गेम-चेंजर - शुभमन गिल (जीटी) - 10 लाख रुपये

आईपीएल 2023 के मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर - शुभमन गिल (जीटी) - 10 लाख रुपये

आईपीएल 2023 का सबसे लंबा छक्का- फाफ डु प्लेसिस (आरसीबी)- 10 लाख रु

कैच ऑफ द सीजन - राशिद खान (जीटी) - 10 लाख रुपये

आईपीएल 2023 में ऑन-द-गो फोर - शुभमन गिल (जीटी) - 10 लाख रुपये

फेयरप्ले अवार्ड - दिल्ली कैपिटल्स (केवल ट्रॉफी)

ऑरेंज कैप विजेता - शुभमन गिल (जीटी) - 10 लाख रुपये

पर्पल कैप विजेता - मोहम्मद शमी (जीटी) - 10 लाख रुपये

बेस्ट पिच और ग्राउंड- ईडन गार्डन्स और वानखेड़े स्टेडियम- 50 लाख रुपये

उपविजेता टीम - गुजरात टाइटंस - 12.5 करोड़ रु

विजेता टीम- चेन्नई सुपर किंग्स- 20 करोड़ रु

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़