IPL 2023: इन चार टीमों में होने वाली है भिडंत, देखें Playoff में कौन किससे भिड़ेगा

IPL Playoff
Twitter @IPL
रितिका कमठान । May 22 2023 11:31AM

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में प्लेऑफ में पहुंचने वाली टीमों में गुजरात टाइटंस, चेन्नई सुपर किंग्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस शामिल है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम की हार के बाद ही मुंबई इंडियंस की टीम प्लेऑफ में पहुंचने में सफल हुई है।

इंडियन प्रीमियर लीग अब लीग स्टेज के बाद प्लेऑफ की स्टेज में पहुंच गई है। यानी इंडियन प्रीमियर लीग अपने अंतिम पड़ाव पर है। प्लेऑफ की शुरुआत 23 मई से होगी। इस बार प्लेऑफ में गुजरात टाइटंस, चेन्नई सुपर किंग्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस ने जगह बनाई है। 

प्लेऑफ के लिए लीग स्टेज खत्म होने पर शीर्ष पर गुजरात टाइटंस, दूसरे स्थान पर चेन्नई सुपर किंग्स, तीसरे पर लखनऊ और अंत में मुंबई इंडियंस रही। अब गुजरात और चेन्नई के बीच पहला क्वालीफायर मुकाबला खेला जाएगा। वहीं मुंबई और लखनऊ एलिमिनेटर के लिए भिड़ेंगी। 

चेन्नई में होगा पहला मुकाबला

आईपीएल का पहला क्वालीफायर 23 मई को चेन्नई के होम ग्राउंड चेपौक स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात जायंट्स आपस में भिड़ेंगे। इस मुकाबले में जीतने वाली टीम सीधे फाइनल का टिकट पक्का करेगी। वहीं जो टीम हारेगी उसको एक और मौका मिलेगा। वो लखनऊ और मुंबई के बीच होने वाले एलिमिनेटर मुकाबले में जीतने वाली टीम से दूसरे क्वालीफायर मैच में भिड़ेगी। बता दें की एलिमिनेटर मुकाबला 24 मई को चेन्नई के चेपौक स्टेडियम में होगा।

इसके बाद 26 मई को गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में क्वालीफायर हारने वाली और एलिमिनेटर जितनी वाली टीम के बीच मुकाबला होगा। इसके बाद 28 मई को दोनों क्वालीफायर मुकाबला जीतने वाली टीमें फाइनल में ट्रॉफी के लिए भिड़ेंगी।

रॉयल चैलेंजर्स की हार के बाद तय हुई टीमें

विराट कोहली के लगातार दूसरे शतक पर शुभमन गिल की आकर्षक शतकीय पारी भारी पड़ गई, जिससे गुजरात टाइटंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) को रविवार को यहां छह विकेट से हराकर उसकी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। आरसीबी की इस हार से मुंबई इंडियंस प्लेऑफ में जगह बनाने वाली चौथी टीम बनी। उसने इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकेट से हराकर अपने अंको की संख्या 16 पर पहुंचाई थी। आरसीबी ने 14 अंकों के साथ छठे स्थान पर रहकर अपने अभियान का अंत किया। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़