IPL 2024 Auction: आईपीएल 2024 नीलामी के लिए सभी टीमों के पर्स में कितना पैसा? जानें शेड्यूल, तारीख से जुड़ी सभी डिटेल्स

 IPL 2024
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Nov 25 2023 12:51PM

क्रिकेट फैंस की नजरें दुनिया की सबसे बड़ी लीग आईपीएल पर टिकी हुई हैं। फैंस अब ये बात जानना चाहते हैं कि आईपीएल के शुरू होने से पहले आईपीएल में खिलाड़ियों का मिनी ऑक्शन कब और कहां आयोजित किया जाएगा।

वर्ल्ड कप के बाद अब क्रिकेट फैंस की नजरें दुनिया की सबसे बड़ी लीग आईपीएल पर टिकी हुई हैं। फैंस अब ये बात जानना चाहते हैं कि आईपीएल के  शुरू होने से पहले आईपीएल में खिलाड़ियों का मिनी ऑक्शन कब और कहां आयोजित किया जाएगा। 

बता दें कि, 2024 में भारत में लोकसभा चुनाव होने हैं, जिसको ध्यान में रखते हुए आईपीएल के आयोजन में भी कुछ बदलाव किए जा सकते हैं। हालांकि, अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। 

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 सीजन के लिए होने वाली खिलाड़ियों के ऑक्शन 19 दिसंबर को दुबई में आयोजित की जाएगी। ये पहली बार है जब आईपीएल खिलाड़ियों की नीलामी देश के बाहर की जाएगी। 

 रिटेन और रिलीज 

आईपीएल फ्रेंचाइजी के पास 2024 खिलाड़ियों की नीलामी से पहले रिटेन किए गए खिलाड़ियों की अपनी अंतिम सूची की घोषणा करने के लिए 26 नवंबर तक का समय है। जो 19 दिसंबर को दुबई में आयोजित की जाएगी। रिटेन और रिलीज किए  गए खिलाड़ियों की सूची को अंतिम रूप देने से पहले फ्रेंचाइजी जिन दो प्रमुख कारकों पर विचार करेंगी। 

पर्स में कितना शेष है

आईपीएल 2024 सीजन के लिए प्रत्येक टीम के पास 100 करोड़ रुपये का पर्स होगा, जो पिछले सीजन के 95 करोड़ रुपये के पर्स से 5 करोड़ रुपये ज्यादा है। 

इसके अलावा प्रत्येक टीम को मिनी ऑक्शन 2024 में कितना खर्च करना है, ये 2023 की नीलामी में खर्च किए गए पैसे से कितने बचे और उनके द्वारा रिलीज किए गए खिलाड़ियों के मूल्य पर निर्भर करेगा। 

लाइव स्ट्रीमिंग की जानकारी

 स्टार स्पोर्ट्स नेवर्क के सभी चैनलों पर भारत में आईपीएल नीलामी का सीधा प्रसारण करेगा। स्टार स्पोर्ट्स 1 और 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिन्दी और 1 हिन्दी एचडी, स्टार स्पोर्ट्स फर्स्ट, स्टार स्पोर्ट्स 1 तमिल, स्टार स्पोर्ट्स 1 तेलुगु और स्टार खेल 1 कन्नड़। 

आईपीएल ऑक्शन की लाइव स्ट्रीमिंग उनके लिए जियो सिनेमा ऐप नीलामी देखने का विकल्प प्रदान करेगा। प्रसारण भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजे शुरू होने वाला है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़