IPL 2025 के बाकी बचे मैचों में उपलब्ध होंगे ये विदेशी खिलाड़ी, 17 मई से फिर शुरू होगा टूर्नामेंट

IPL 2025 का दुबारा आगाज 17 मई से बेंगलुरू से होने वाला है। दोबारा शुरू होने पर इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला आरसीबी और केकेआर के बीच खेला जाएगा। आईपीएल 2025 को भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते विवाद के कारण 9 मई को स्थगित कर दिया गया था।
आईपीएल 2025 का दुबारा आगाज 17 मई से बेंगलुरू से होने वाला है। दोबारा शुरू होने पर इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला आरसीबी और केकेआर के बीच खेला जाएगा। आईपीएल 2025 को भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते विवाद के कारण 9 मई को स्थगित कर दिया गया था।
वहीं टूर्नामेंट में अभी शेष मुकाबले 6 वेन्यू बेंगलुरु, जयपुर, दिल्ली , लखनऊ, मुंबई और अहमदाबाद में खेले जाएंगे। फिर से शुरू होने के ऐलान के बाद फ्रेंचाइजी का ध्यान अब खिलाड़ियों की उपलब्धता को ध्यान में रखते हुए अपने ट्रेनिंग कार्यक्रमों को फिर से संगठित करने और फिर से तैयार करने में है। वहीं विदेशी खिलाड़ियों की उपलब्धता पर अभी भी संशय है।
फिलहाल गुजरात टाइटंस के जोस बटलर, आरसीबी के जैकब बेथेल और मुंबई इंडियंस के विल जैक्स तीनों ही वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए इंग्लैंड की व्हाइट-बॉल टीम का हिस्सा हैं। वनडे सीरीज 29 मई से शुरू हो रही है और तीनों के आईपीएल 2025 के प्लेऑफ से बाहर होने की संभावना है। उनकी टीमें टॉप 4 में रहने और प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए अच्छी स्थिति में हैं।
वहीं अफगानिस्तान के स्पिनर मुजीब उर रहमान मुंबई इंडियंस के लिए उसके आखिरी 3 मुकाबलों के लिए उपलब्ध रहेंगे। इस सीजन अब तक सिर्फ एक मैच खेलने वाले मुजीब उर रहमान मंगलवार 13 मई को काबुल से मुंबई पहुंचे। लखनऊ सुपर जायंट्स के टॉप क्रम के बल्लेबाज मैथ्यू ब्रीट्जके भी लौटेंगे। दोनों मंगलवार शाम नई दिल्ली पहुंचे। इस बीच, दुष्मंता चमीरा दिल्ली कैपिटल्स में फिर शामिल होने के लिए तैयार है।
IPL 2025 में विदेशी खिलाड़ियों को लेकर अपडेट
- ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड के आरसीबी के लिए उपलब्ध होने की संभावना नहीं है। फिलहाल आरसीबी पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है।
- लियाम लिविंगस्टोन, लुंगी एनगिडी और नुवान तुषारा भी आरसीबी का हिस्सा हैं। उनकी वापसी होने चाहिए। आरसीबी का आईपीएल प्लेऑफ में पहुंचना लगभग तय है।
- ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस, ट्रेविस हेड का SRH में वापसी करना तया है। हालांकि, उनकी टीम आईपीएल प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है।
- ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क और जेक-फ्रेजर-मैकगर्क आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स का हिसास हैं। लेकिन उनका लौटना भी संदिग्ध है। डीसी प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है।
- गुजरात टाइटंस के लिए साउथ अफ्रीका के कगिसो रबाडा और गेराल्ड कोएट्जी के लिए उपलब्ध हैं। जीटी आईपीएल 2025 में पॉइट्ंस टेबल में टॉप पर है।
- ऑस्ट्रेलियाई मार्कस स्टोइनिस और जोश इंग्लिश आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स का हिस्सा हैं। उनका पीबीकेएस में शामिल होना संदिग्ध है। उसका प्लेऑफ में पहुंचना लगभग तय है।
- न्यूजीलैंड के रचिन रविंद्र आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा हैं। उनकी वापसी की पुष्टि नहीं हुई है। हालांकि, उनकी टीम आईपीएल प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है।
For more Breaking Sports News in Hindi please click here.
अन्य न्यूज़












