DC vs GT Highlights: दिल्ली कैपिटल्स को हराकर गुजरात टाइटंस ने प्लेऑफ के लिए किया क्वालिफाई, गिल-साई की तूफानी पारी

दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच भिड़ंत हुई। जिसे गुजरात टाइटंस ने जीतकर आईपीएल 2025 के प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लिया। इसके साथ ही आईपीएल 2025 की टॉप-3 टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर गई हैं। इसमें गुजरात टाइटंस, आरसीबी और पंजाब किंग्स शामिल हैं।
आईपीएल 2025 के 60वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच भिड़ंत हुई। जिसे गुजरात टाइटंस ने जीतकर आईपीएल 2025 के प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लिया। इसके साथ ही आईपीएल 2025 की टॉप-3 टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर गई हैं। इसमें गुजरात टाइटंस, आरसीबी और पंजाब किंग्स शामिल हैं। एक स्थान के लिए मुंबई इंडियंस और दिल्ली के बीच टक्कर देखने को मिलेगी।
वहीं दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 10 विकेट से मात दी। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल की शतकीय पारी की बदौलत 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाए और जीटी को 200 रन का टारगेट दिया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए साई सुदर्शन और शुभमन गिल ने बिना कोई विकेट गंवाए मैच एकतरफा कर दिया। दिल्ली का कोई भी गेंदबाज विकेट नहीं ले पाया। साई सुदर्शन (108) ने नाबाद शतकीय पारी खेली। गिल (93) अर्धशतक बनाकर नाबाद रहे। आईपीएल इतिहास में ये पहली बार हुआ है कि 200 का टारगेट बिना विकेट गंवाए चेज हुआ है। गुजरात ऐसा करने वाली पहली टीम बनी। मैच में दो अलग-अलग खिलाड़ियों ने शतक जड़ा।
दिल्ली को हराते हुए जीटी ने प्लेऑफ का टिकट कटा लिया है। उसके खाते में 12 मैचों में 9 जीत के बाद 18 अंक हो गए हैं और तालिका में नंबर वन बन गई है। जीटी की जीत के साथ ही दूसरे नंबर पर काबिज आरसीबी और तीसरे स्थान पर मौजूद पंजाब किंग्स की भी प्लेऑफ में एंट्री हो गई। दोनों के 17-17 अंक हैं। इससे पहले दिल्ली ने निर्धारित 20 ओवर में तीन वकेट पर 199 रन जुटाए।
टॉस गंवाकर बल्लेबाजी करने उतरी डीसी की शुरुआत अच्छी नहीं रही। फाफ डुप्लेसी (5) चौथे ओवर में अरशद खान का शिकार बने। बतौर ओपनर उतरे राहुल ने शुरू में धीमी बल्लेबाजी की लेकिन बाद में उन्होंने आक्रामक रुख अपनाया। उन्होंने अभिषेक पोरेल (19) के साथ दूसरे विकेट के लिए 90 रनों की पार्टनरशिप की। साई किशोर ने 12वें ओवर में पोरेल की पारी का अंत।
इसके बाद राहुल ने कप्तान अक्षर पटेल (25) के साथ तीसरे विकेट के लिए 45 रनों की पार्टनरशिप की। दिल्ली कैपिटल्स को प्रसिद्ध कृष्णा ने 17वें ओवर में अपने जाल में फंसाया। राहुल ने ट्रिस्टब स्टब्स के साथ चौथे विकेट के लिए 48 रनों की अटूट साझेदारी की और दिल्ली को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। राहुल ने 65 गेंदों में 14 चौकों और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 112 रनों की पारी खेली और कीर्तिमान बनाया। वह आईपीएल में सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने वाले प्लेयर की लिस्ट में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं, स्टब्स 10 गेंदों में 21 रन बनाकर नाबाद लौटे। हालांकि, डीसी की प्लेऑफ की राह मुश्किल हो गई है। अगर दिल्ली अपने आखिरी दो लीग मैच जीत लेगी तो आसानी से प्लेऑफ में पहुंच जाएगी लेकिन एक भी गंवाया तो फंस सकती है।
अन्य न्यूज़