IPL 2025: मुंबई इंडियंस की कप्तानी नहीं करेंगे हार्दिक पंड्या? प्लेइंग इलेवन में भी नहीं मिलेगा मौका

Hardik Pandya
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Mar 18 2025 5:41PM

हार्दिक पंड्या पर आईपीएल के एक मैच का बैन लगा हुआ है। इसी वजह से वह आईपीएल 2025 का पहला मैच नहीं खेल पाएंगे। यही कारण है कि वह चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में न तो मुंबई इंडियंस के कप्तान होंगे और न ही प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे।

22 मार्च से आईपीएल के 18वें सीजन का आगाज होने जा रहा है। इसका पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। वहीं इस सीजन मुंबई इंडियंस की टीम अपना पहला मैच 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलेगी। जिसमें हार्दिक पंड्या नजर नहीं आएंगे। 

दरअसल, हार्दिक पंड्या पर आईपीएल के एक मैच का बैन लगा हुआ है। इसी वजह से वह आईपीएल 2025 का पहला मैच नहीं खेल पाएंगे। यही कारण है कि वह चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में न तो मुंबई इंडियंस के कप्तान होंगे और न ही प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे। 

बता दें कि, स्लो ओवर रेट की वजह से हार्दिक पंड्या पर एक मैच का बैन लगा हुआ है। आईपीएल 2024 में हार्दिक पंड्या मुंबई इंडियंस के कप्तान थे। इस दौरान टीम पर 3 बार स्लो ओवर रेट का जुर्माना लगा। जब पहली बार कोई कप्तान ऐसा करता है तो फिर उस पर 12 लाख का जुर्माना लगता है। दूसरी बार में जुर्माना डबल कर दिया जाता है। वहीं तीसरी बार ऐसा होने पर एक मैच का बैन लगा दिया जाता है। आईपीएल 2024 में ऋषभ पंत पर भी स्लो रेट के कारण से एक मैच का बैन लगा था। 

अब जैसा कि हार्दिक पंड्या पर एक मैच का बैन लगा हुआ है। ऐसे में वह 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ नहीं खेल पाएंगे। उनके न होने पर सूर्यकुमार यादव कप्तानी कर सकते हैं। हालांकि, अभी मुंबई इंडियंस ने इसका आधिकारिक एलान नहीं किया है। वहीं प्लेइंग इलेवन में हार्दिक की जगह रॉबिन मिन्ज को मौका मिल सकता है। 


पहले मैच के लिए मुंबई की संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा, विल जैक्स, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रॉबिन मिन्ज, नमन धीर, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, कर्ण शर्मा, ट्रेंट बोल्ड और कॉर्बिन बॉश/मुजीब उर रहमान

All the updates here:

अन्य न्यूज़