IPL 2025: विराट कोहली संभालेंगे RCB की कप्तानी? इन खिलाड़ियों के नाम भी हैं रेस में शामिल

RCB
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Jan 24 2025 1:24PM

विराट कोहली लंबे समय तक आरसीबी के कप्तान रहे हैं। वह टीम के सबसे पुराने खिलाड़ी हैं जो कि पहले सीजन से इस फ्रेंचाइजी के साथ थे। आईपीएल में कोहली ने 143 मैचों में आरसीबी के कप्तान के रूप में उनका जीत प्रतिशत 46.15 है। विराट कोहली ने आईपीएल 2022 की शुरुआत से पहले ही आरसीबी की कप्तानी छोड़ने की पुष्टि कर दी थी।

आरसीबी अब तक एक भी बार आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाई है। टीम को पहले खिताब की तलाश है। विराट कोहली के बाद टीम को अब तक कोई स्थायी कप्तान नहीं मिला है। आईपीएल 2025 में टीम का कप्तान कौन होगा ये अब तक तय नहीं है। हालांकि, रेस में विराट कोहली से लेकर युवा बल्लेबाज रजत पाटीदार जैसे नाम है। 

विराट कोहली लंबे समय तक आरसीबी के कप्तान रहे हैं। वह टीम के सबसे पुराने खिलाड़ी हैं जो कि पहले सीजन से इस फ्रेंचाइजी के साथ थे। आईपीएल में कोहली ने 143 मैचों में आरसीबी के कप्तान के रूप में उनका जीत प्रतिशत 46.15 है। विराट कोहली ने आईपीएल 2022 की शुरुआत से पहले ही आरसीबी की कप्तानी छोड़ने की पुष्टि कर दी थी। विराट कोहली ने अपनी मर्जी से कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है खिलाड़ी फिर से कप्तानी करना चाहता है। 

आरसीबी अगर एक युवा खिलाड़ी पर भरोसा दिखाना चाहता है रजत पाटीदार के अच्छे दावेदार हैं। पाटीदार को आरसीबी की टीम ने 11 करोड़ रुपये में रिटेन किया है जो कि दिखाता है कि फ्रेंचाइजी को खिलाड़ी पर कितना भरोसा है। रजत पाटीदार को कप्तानी का भी अनुभव है। उनकी कप्तानी में मध्य प्रदेश की टीम 12 साल बाद सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची थी। पाटीदार ने बतौर कप्तान 15 टी20 मैच खेला है। जहां 12 मैचों में उन्हें जीत हासिल हुई है। 

आरसीबी की कप्तानी की रेस में तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार भी बड़े दावेदार है। 11 साल तक हैदराबाद के लिए खेलने वाले भुवनेश्वर को इस बार रिटेन नहीं किया गया। आईपीएल मेगा नीलामी में आरसीबी ने 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा। भुवनेश्वर कुमार के पास कप्तानी का अनुभव है। उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद और उत्तर प्रदेश की टीमों की कप्तानी की है। इसके अलावा, उन्होंने रणजी ट्रॉफी में भी कप्तानी की है। वह अब तक  176 IPL मैचों में 181 विकेट ले चुके हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़