SRH vs KKR Hightlights: हाईस्कोरिंग मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने केकेआर को 110 रन से हराया

sunrisers hyderabad
प्रतिरूप फोटो
IPL X
Kusum । May 25 2025 11:49PM

आईपीएल 2025 के 68वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 110 रनों से हराया। सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 278 रन बनाए। इसके जवाब में केकेआर की टीम 18.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 168 रन ही बना सकी। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम जारी सीजन में छठवीं जीत है।

सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल 2025 के 68वें मुकाबले में 110 रनों से हराया। सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 278 रन बनाए। इसके जवाब में केकेआर की टीम 18.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 168 रन ही बना सकी। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम जारी सीजन में छठवीं जीत है। हैदराबाद की टीम ने पॉइंट्स टेबल में 13 अंक के साथ छठे स्थान पर अपना अभियान समाप्त किया। वहीं जारी सीजन में कोलकाता ने 12 अंक हासिल किए और आठवें स्थान पर रही। 

279 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को चौथे ओवर में पहला झटका लगा। सुनील नरेन 16 गेंद में 31 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान अजिंक्य रहाणे 8 गेंद में 15 रन ही बना सके। क्विंटन डिकॉक 13 गेंद में 9 रन बनाकर आउट हुए। हर्ष दुबे ने रिंकू सिंह और आंद्रे रसेल को पवेलियन का रास्ता दिखाया। रघुवंशी 18 गेंद में 14 रन बना सके। रमनदीप सिंह ने 5 गेंद में 13 रन बनाए। मनीष पांडे ने 23 गेंद में 37 रन बनाए। वैभव रन आउट हुए। मलिंगा ने हर्षित को आउट करके कोलकाता की पारी का अंत किया। हैदराबाद की ओर से जयदेव,ईशान और हर्ष ने 3-3 विकेट लिए। 

सनराइजर्स हैदराबाद को अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड ने दमदार शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 92 रन की साझेदारी हुई। अभिषेक 16 गेंद में 32 रन बनाकर आउट हुए। ट्रेविस हेड 40 गेंद में 76 रन बनाकर पवेलियन लौटे। ईशान किशन ने 20 गेंद में 29 रन बनाए। हेनरिक क्लासेन ने शतक लगाया। हेनरिक ने 29 गेंद में नाबाद105 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 9 छक्के लगाए। अनिकेत ने 6 गेंद में 12 रन बनाए। केकेआर की ओर से सुनील नरेन ने दो और वैभव ने एक विकेट लिया। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़