Rohit Sharma वर्ल्ड कप से पहले ही वनडे से लेंगे संन्यास? इरफान पठान ने किया ये बड़ा खुलासा

Rohit Sharma
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Sep 3 2025 1:11PM

रोहित शर्मा का इरादा है कि वह जितना हो सके उतना लंबे समय तक वनडे फॉर्मेट में खेलते रहें। इरफान पठान ने कहा कि उनकी रोहित शर्मा से लंबी बातचीत हुई है। उस दौरान रोहित ने साफ किया कि वह क्रिकेट को लेकर अब भी बेहद उत्साहित हैं और खेलना जारी रखना चाहते हैं।

भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी इरफान पठान ने रोहित शर्मा को लेकर बड़ा खुलासा किया है। दरअसल, उन्होंने बताया कि टीम इंडिया के वनडे कप्तान रोहित शर्मा, जिन्होंने टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, अब भी वनडे क्रिकेट खेलना चाहते हैं। इरफान ने रोहित के वनडे को लेकर फ्यूचर प्लान के बारे में बात बताई। 

दरअसल, रोहित शर्मा का इरादा है कि वह जितना हो सके उतना लंबे समय तक वनडे फॉर्मेट में खेलते रहें। इरफान पठान ने कहा कि उनकी रोहित शर्मा से लंबी बातचीत हुई है। उस दौरान रोहित ने साफ किया कि वह क्रिकेट को लेकर अब भी बेहद उत्साहित हैं और खेलना जारी रखना चाहते हैं। पठान के अनुसार, रोहित फिटनेस टेस्ट पास कर चुके हैं और उनकी फिटनेस शानदार है। हालांकि, उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती होगी मैच टाइम यानी लगातार खेलने का मौका मिलना। जब तक खिलाड़ी फिट है, उम्र मायने नहीं रखती। लेकिन चुनौती उसके लिए खेल का समय होगी। भारत के लिए खेलते हुए, मुझे नहीं लगता कि प्रेरणा के साथ कोई समस्या होगी। 

इरफान ने कहा कि चाहे वह रोहित हों, विराट कोहली हों या मोहम्मद शमी, इन खिलाड़ियों के लिए खेल में बने रहना आसान नहीं होगा क्योंकि ये टेस्ट और टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह चुके हैं। 

इरफान पठान ने आगे वरुण चक्रवर्ती का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि 2021 वर्ल्ड कप में वरुण का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था, लेकिन अब वह काफी आत्मविश्वास से भरे हुए हैं। पठान का मानना है कि वरुण इस बार टीम इंडिया के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं और शानदार वापसी कर सकते हैं। इसके अलावा उन्होंने जसप्रीत बुमराह जैसे तेज गेंदबाजों के वर्कलोड मैनेजमेंट पर भी अपनी राय रखी। 

उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को वर्कलोड मैनेज करना जरूरी है,लेकिन ये बड़े टूर्नामेंट या अहम सीरीज के बीच नहीं होना चाहिए। उन्होंने उदाहरण दिया कि ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस भी ऐशेज जैसी अहम सीरीज के दौरान आराम नहीं करते। 

साथ ही उन्होंने कहा कि, आपने सुना होगा कि पैट कमिंस एशेज खेलने के लिए अपने कार्यभार का प्रबंधन करेंगे और मैच नहीं खेलेंगे। लेकिन क्या वह एशेज के दौरान अपने वर्कलोड का प्रबंधन करेंगे? मैं कहता हूं कि हर तरफ से हर किसी के कार्यभार को प्रबंधित किया जाना चाहिए क्योंकि वे बहुत खेलते हैं। लेकिन एक बार जब आप एक सीरीज में होते हैं और अगर आप उस दौरान कार्यभार को प्रबंधित करने का प्रयास करते हैं, तो आपको नतीजा नहीं मिलेंगे। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़