लंबे समय बाद जोफ्रा आर्चर ने वापसी की और कमाल कर गए, बताया ऋषभ पंत से क्या कहा?

Jofra Archer
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Jul 15 2025 12:39PM

जोफ्रा आर्चर ने साढ़े चार साल बाद टेस्ट में वापसी की और भारत के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में छा गए। उन्होंने लॉर्ड्स टेस्ट में भारत की हार में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने ऋषभ पंत का ऑफ स्टंप उड़ा दिया जो पहली पारी में उनके रन आउट के बाद मैच का दूसरा बड़ा टर्निंग पॉइंट साबित हुआ।

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने साढ़े चार साल बाद टेस्ट में वापसी की और भारत के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में छा गए। उन्होंने लॉर्ड्स टेस्ट में भारत की हार में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने ऋषभ पंत का ऑफ स्टंप उड़ा दिया जो पहली पारी में उनके रन आउट के बाद मैच का दूसरा बड़ा टर्निंग पॉइंट साबित हुआ। पंत को आउट करने के बाद आर्चर ने आक्रामक अंदाज में जश्न मनाया और उन्हें कुछ कहा भी। मैच के बाद उन्होंने बताया कि आखिर भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज से उन्होंने कहा क्या था।

लंबे समय बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने वाले आर्चर ने लॉर्ड्स टेस्ट में भारत के खिलाफ मैच जिताऊ प्रदर्शन किया। दोनों पारियों को मिलाकर उन्होंने 5 विकेट झटके। लॉर्ड्स के इसी मैदान में ठीक 6 साल पहले आर्चर ने इंग्लैंड को पहली बार क्रिकेट वर्ल्ड कप जिताने में बड़ी भूमिका निभाई थी। 

लॉर्ड्स टेस्ट के आखिरी दिन भारत को जीत के लिए 135 रन और बनाने थे। 6 विकेट हाथ में थे। टीम ने 4 विकेट पर 58 रन के स्कोर के साथ आखिरी दिन के खेल की शुरुआत की। लेकिन पहले 30-40 मिनट में ही पंत, केएल राहुल और वॉशिंगटन सुंदर आउट हो चुके थे। स्कोर हो गया था 82-7 और लक्ष्य था 193 रन का। 

मैच के आखिरी दिन जोफ्रा आर्चर की गेंदबाजी निर्णायक साबित हुई। पहले तो उन्होंने पंत को क्लीन बोल्ड किया फिर वॉशिंगटन सुंदर का अपनी ही गेंद पर जबरदस्त कैच पकड़कर विकेट लिया। 

पंत को आउट करने के बाद आर्चर ने आक्रामक अंदाज में जश्न मनाया और भारतीय स्टार से कुछ कहा भी। मैच के बाद स्काई स्पोर्ट्स से बातचीत में उन्होंने बताया कि आखिर पंत से उन्होंने कहा क्या था। 

आर्चर ने बताया कि, ये कोई गर्व करने वाला पल नहीं था। मैंने उसे बस इतना कहा कि इस पल को याद रखो। सुबह मैं थोड़ा बहुत संघर्ष कर रहा था बॉल पुल लेंथ हो रही थी। ऐसे ही एक फुल लेंत पर उसने शॉट मारा और मुझे जाने को कहा। जब गेंद स्लो पर गई तो मैं बहुत खुश हुआ इस चीद के लिए आभारी था।  

All the updates here:

अन्य न्यूज़