IPL 2023 : RCB से भिड़ने से पहले MI को लगा बड़ा झटका, Rohit का घातक बॉलर हुआ टूर्नामेंट से बाहर

Rohit Sharma Mumbai Indians team
प्रतिरूप फोटो
ANI Image

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ मुंबई इंडियंस को नौ मई को भिड़ना है। इस मुकाबले में उतरने से पहले मुंबई इंडियंस की टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम में शामिल हुआ आठ करोड़ रुपये का प्लेयर बीच टूर्नामेंट में लीग से बाहर हो गया है।

मुंबई इंडियंस की टीम का मुकाबला नौ मई को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम से होना है। इस मुकाबले में दोनों टीमों के भिड़ने से पहले मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका लगा है। मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर अब बाकी बची हुई लीग से बाहर हो गए है। मुंबई द्वारा खेले गए अब तक के 10 मुकाबलों में से जोफ्रा आर्चर ने पांच मैचों में हिस्सा लिया है।

 पांच बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस के इस धमाकेदार खिलाड़ी की फिटनेस अब तक ठीक नहीं हुई है। ऐसे में वो रिहैब के लिए स्वदेश लौटने वाले है, जिस कारण आईपीएल के शेष मुकाबलों के लिए वो उपस्थित नहीं होंगे। जोफ्रा आर्चर के लीग से बाहर होने के साथ ही मुंबई इंडियंस ने उनके रिप्लेसमेंट का भी ऐलान कर दिया है।

 जोफ्रा आर्चर के बाहर होने के बाद अब टीम के साथ इंग्लिश ऑलराउंडर क्रिस जॉर्डन जुड़ेंगे, जिसे टीम ने 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइज पर शामिल किया है। जानकारी के मुताबिक जॉर्डन का आईपीएल डेब्यू वर्ष 2016 में हुआ था। उन्होंने अब तक आईपीएल में 28 मुकाबले खेले है जिसमें 27 विकेट चटकाए है। क्रिस जॉर्डन के अंतर्राष्ट्रीय करियर की बात करें तो वो अब तक 87 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले केल चुके है, जिसमें उन्होंने 96 विकेट हासिल किए है।

 क्रिस जॉर्डन को टीम में शामिल किए जाने पर मुंबई इंडियंस ने आधिकारिक बयान जारी किया है। इसके मुताबिक जोफ्रा आर्चर की रिकवरी और फिटनेस पर ईसीबी की नजर बनी हुई है। तेज गेंदबाज को रिहैब पर ध्यान देना है जिसके लिए वो घर लौटेंगे। बता दें कि जोफ्रा आर्चर को मुंबई ने आठ करोड़ रुपये की बड़ी कीमत पर टीम में शामिल किया था। मगर वो चोटिल हो गए और अब टूर्नामेंट से बाहर हो गए है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़