दिल्ली कैपिटल्स ने किया ऐलान, अमित मिश्रा के विकल्प के रूप में जुड़े लेग स्पिनर प्रवीण दुबे

प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘ड्रीम 11 इंडियन प्रीमियर लीग के बाकी बचे टूर्नामेंट में अमित मिश्रा के विकल्प के तौर पर 27 साल के लेग स्पिनर प्रवीण दुबे को अनुबंधित करने की दिल्ली कैपिटल्स आज घोषणा करता है।’’
दुबई। दिल्ली कैपिटल्स ने सोमवार को कर्नाटक के लेग स्पिनर प्रवीण दुबे को अनुभवी स्पिनर अमित मिश्रा के विकल्प के तौर पर अपनी टीम से जोड़ा। मिश्रा अंगुली में फ्रेक्चर के कारण इंडियन प्रीमियर लीग से बाहर हो गए हैं। कर्नाटक के 27 साल के लेग स्पिनर दुबे ने अपनी घरेलू टीम की ओर से 14 टी20 मैचों में 16 विकेट चटकाए हैं और इस दौरान 6.87 रन प्रति ओवर की गति से रन दिए। प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘ड्रीम 11 इंडियन प्रीमियर लीग के बाकी बचे टूर्नामेंट में अमित मिश्रा के विकल्प के तौर पर 27 साल के लेग स्पिनर प्रवीण दुबे को अनुबंधित करने की दिल्ली कैपिटल्स आज घोषणा करता है।’’
इसे भी पढ़ें: दो मनोबल बढ़ाने वाली जीत के बाद KXIP का DC से होगा सामना, अय्यर टॉप पर बने रहने की करेंगे कोशिश
शारजाह में तीन अक्टूबर को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच के दौरान मिश्रा के दायें हाथ की अंगुली में चोट लग गई थी जिसके कारण वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए। विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘37 साल के इस गेंदबाज की सर्जरी हुई और फिलहाल वह चोट से उबर रहा है।’’ दिल्ली की टीम अंक तालिका में शीर्ष पर चल रही है और मंगलवार को उसे किंग्स इलेवन पंजाब से भिड़ना है।
📣 ANNOUNCEMENT 📣
— Delhi Capitals (Tweeting from 🇦🇪) (@DelhiCapitals) October 19, 2020
Following @MishiAmit's injury that ruled him out of the tournament, we've secured the services of leg-spinner Pravin Dubey as his replacement for the remainder of the #Dream11IPL season.
Read more: https://t.co/NlvToC9FkX#YehHaiNayiDilli pic.twitter.com/Nwr4KLFn7H
अन्य न्यूज़