LSG vs SRH Highlights: लखनऊ सुपर जाएंट्स हुई प्लेऑफ की रेस से बाहर, सनराइजर्स हैदराबाद ने 6 विकेट से दी मात

LSG vs SRH
प्रतिरूप फोटो
IPL X
Kusum । May 20 2025 12:00AM

आईपीएल 2025 के 61वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को 6 विकेट से हराया। इसके साथ ही लखनऊ सुपर जायंट्स प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली पांचवीं टीम बन गई है। जबकि गुजरात, आरसीबी और पंजाब प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं।

सनराइजर्स हैदराबाद ने सोमवार को लखनऊ सुपर जाएंट्स को 6 विकेट से हराया। आईपीएल 2025 के 61वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट खोकर 205 रन बनाए। इसके जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद ने अभिषेक शर्मा की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 6 विकेट से मैच अपने नाम किया। इसके साथ ही लखनऊ सुपर जायंट्स प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली पांचवीं टीम बन गई है। जबकि गुजरात, आरसीबी और पंजाब प्लेऑफ  के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं। 

206 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद को दूसरे ओवर में पहला झटका लगा। अथर्व 13 रन बनाकर आउट हुए। सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा 20 गेंद में 59 रन बनाकर पवेलियन लौटे। ईशान किशन 28 गेंद में 35 रन बनाकर आउट हुए। हेनरिक क्लासेन ने 28 गेंद में 47 रन बनाए। अनिकेत और नितीश ने 5-5 रन बनाए। लखनऊ की ओर से राठी ने दो, विलियम शार्दुल ने 1-1 विकेट लिया। 

लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अच्छी शुरुआत की। मिचेल मार्श 39 गेंद में 65 रन बनाकर आउट हुए। मार्श और मार्करम के बीच पहले विकेट के लिए 115 रन की साझेदारी हुई। कप्तान ऋषभ पंत 6 गेंद में सात रन ही बना सके। एडन मार्करम 38 गेंद में 61 रन बनाकर पवेलियन लौटे। आयुष ने 5 गेंद में तीन रन बनाए। निकोलस पूरन ने 26 गेंदों पर 45 रन बनाकर आखिरी ओवरों में रफ्तार प्रदान की। उन्होंने मार्करम और बाद में आयुष बदोनी और अब्दुल समद के साथ अहम साझेदारियां कीं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़