Harmanpreet के आउट होते ही याद आए MS Dhoni, सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ Jersey no. 7, जानें क्या है वाक्या

harmanpreet kaur
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Feb 24 2023 12:23PM

आईसीसी टी20 महिला विश्व कप 2023 में भारतीय टीम का विश्व विजेता बनने का सपना टूट गया है। इस मुकाबले में भारतीय टीम को पांच रनों से हार का सामना करना पड़ा। इसी के साथ भारतीय टीम खिताब जितने से चूक गई है। मुकाबले का टर्निंग पॉइंट कप्तान हरमनप्रीत कौर के आउट होने का रहा।

आईसीसी टी20 महिला विश्व कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया से पांच रन से हारने के बाद भारतीय टीम का विश्व खिताब जीतने का सपना अधूरा रह गया है। इस मुकाबले में भारतीय टीम को हराकर ऑस्ट्रेलिया सातवीं बार फाइनल में पहुंची है। वहीं इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम का प्रदर्शन शुरुआत में काफी अच्छा रहा था मगर कप्तान हरमनप्रीत कौर के पवेलियन लौटने के बाद भारतीय टीम संभल नहीं सकी।

विश्व कप के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में कप्तान हरमनप्रीत कौर दमदार प्रदर्शन करते हुए दिख रही थी। उनके बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम की जीत पक्की दिख रही थी। हरमन के बल्ले से लगातार एक से बढ़कर एक शॉट्स निकले। हरमनप्रीत ने सेमीफाइनल मुकाबले में अपना अर्धशतक भी पूरा किया। उन्होंने 15वें ओवर में जार्जिया वारेहैम की गेंद पर चौके के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया।

क्रिज पर जम चुकी हरमनप्रीत कौर के होने से स्टेडियम, भारतीय फैंस यहां तक की ऑस्ट्रेलिया की टीम को भी भरोसा था कि मुकाबला अब भारतीय टीम के पाले में चला गया है। इस मुकाबले में रोमांचक मोड़ तब आया जब कप्तान हरमनप्रीत कौर रनआउट हो गई। उनका रनआउट होते ही पूरे स्टेडियम में मायूसी छा गई और मुकाबला भारत के पाले से ऑस्ट्रेलिया के पास चला गया।

वहीं जैसे ही सेमीफाइनल में कप्तान हरमनप्रीत कौर आउट हुई वैसे ही सोशल मीडिया पर जर्सी नंबर 7 ट्रैंड करने लगा। दरअसल हरमनप्रीत कौर के आउट होने पर क्रिकेट फैंस को अपने पसंदीदा कप्तान कैप्टन कूल की याद आई। फैंस ने उस किस्से को भी याद किया जब भारतीय पुरुष टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी इसी तरह से रन आउट हुए थे।

वनडे वर्ल्ड कप 2019 का किस्सा
जानकारी के मुताबिक ये वाकया तब का है जब भारतीय टीम इंग्लैंड में हुए एकदिवसीय विश्व कप 2019 मुकाबले को खेल रही थी। इसके सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में खेल रहे थे। इस दौरान कप्तान एमएस धोनी रन आउट हो गए थे। उनके रनआउट होते ही मैच का पासा पलट गया और भारतीय टीम मुकाबला हार गई। 

दोहराई 2019 की घटना
वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में भी भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ यही हुआ। हरमनप्रीत कौर 15वें ओवर में गार्डनर के सटीक थ्रो पर एलिस हिली ने स्टंप्स बिखेर दिए, जिससे हरमनप्रीत कौर आउट हो गई। बता दें कि हरमनप्रीत कौर क्रिज के बेहद करीब थी मगर क्रीज के पास पहुंचते ही उनका बल्ला उलझ गया। इस कारण वो विकेट तक समय पर नहीं पहुंच सकी और बुरे समय के कारण आउट हो गई। 

दोनों की है सात नंबर जर्सी
बता दें कि धोनी और हरमन के आउट होने का तरीका एक समान था। दोनों ही कप्तान है। हरमनप्रीत कौर और महेंद्र सिंह धोनी दोनों ही सात नंबर की जर्सी पहनते है। दोनों के बीच आउट होने का तरीका जहां समान था वहीं जर्सी नंबर भी एक ही है जिसके बाद दोनों सोशल मीडिया पर जमकर ट्रेंड होने लगे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़