वनडे क्रिकेट को अपनी प्रासंगिकता तलाशनी होगी : अश्विन

Ashwin
ANI Photo.

अश्विन ने ‘वानी एंड टफर्स क्रिकेट क्लब पॉडकास्ट’ में कहा ,‘‘ यह प्रासंगिकता की बात है और मुझे लगता है कि वनडे क्रिकेट को अपनी प्रासंगिकता तलाशनी होगी। उसे अपनी जगह बनानी होगी।’’

मुंबई| भारत के अनुभवी आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का मानना है कि वनडे क्रिकेट को अपनी प्रासंगिकता तलाशनी होगी क्योंकि यह ‘बिना उतार चढाव’ के टी20 क्रिकेट का विस्तार वाला प्रारूप बनता जा रहा है।

दुनिया भर में द्विपक्षीय वनडे की प्रासंगिकता कम होती जा रही है और भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री समेत कई दिग्गजों का मानना है कि इस तरह की श्रृंखलाओं की बजाय फ्रेंचाइजी आधारित टी20 लीग अधिक होनी चाहिये।

श्विन ने ‘वानी एंड टफर्स क्रिकेट क्लब पॉडकास्ट’ में कहा ,‘‘ यह प्रासंगिकता की बात है और मुझे लगता है कि वनडे क्रिकेट को अपनी प्रासंगिकता तलाशनी होगी। उसे अपनी जगह बनानी होगी।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ वनडे क्रिकेट की सबसे बड़ी खूबसूरती यह थी कि इसमें उतार चढाव नहीं है। इस प्रारूप में गेंदबाजों की भी भूमिका होती है।’’ आजकल वनडे पारी में दो नयी गेंदें ली जाती है लेकिन अश्विन का मानना है कि पुराने प्रारूप पर लौटना चाहिये जिसमें एक ही गेंद का प्रयोग होता था। उन्होंने कहा ,‘‘ एक गेंद के प्रयोग से मुकाबला बराबरी का होता था। रिवर्स स्विंग भी मिलती थी जो खेल के लिये जरूरी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़