पाकिस्तान क्रिकेट के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाबर-रिजवान को बड़ा झटका, पहले टीम से बाहर अब हुआ डिमोशन

Babar Azam and Mohammad Rizwan
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Aug 19 2025 12:31PM

मंगलवार को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 2025-26 सत्र के लिए केंद्रीय अनुबंध घोषित किया है। जहां बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, एशिया कप 2025 के लिए टीम में न चुने जाने के बाद इन दोनों खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में डिमोट किया गया है।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मंगलवार को 2025-26 सत्र के लिए केंद्रीय अनुबंध घोषित किया है। जहां बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, एशिया कप 2025 के लिए टीम में न चुने जाने के बाद इन दोनों खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में डिमोट किया गया है। 

बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान पिछले साल ग्रेड ए में थे। दोनों के अलावा इस ग्रेड में कोई क्रिकेटर नहीं था। पीसीबी के 2024-25 में 27 से इस साल 30 तक के अनुबंध रोस्टर को अपग्रेड किया गया है। ग्रेड बी में खिलाड़ियों की वृद्ध देखी गई है।

 

पाकिस्तान क्रिकेट 2025-26 सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट

ग्रेड बी

अबरार अहमद, बाबर आजम, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, मोहम्मद रिजवान, सईम अयूब, सलमान अली आगा, शादाब खान और शाहीन शाह अफरीदी।

ग्रेड सी

अब्दुला शफीक, फहीम अशरफ, हसन नवाज, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, नोमान अली, साहिबजादा फरहान, साजिद खान और सऊद शकील। 

 

ग्रेड डी

 अहमद दानियाल, हुसैन तलत, खुर्रम शहजाद, खुशदिल शाह, मोहम्मद अब्बास, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर, सलमान मिर्जा, शान मसूद और सुफियान मोकिम।  

All the updates here:

अन्य न्यूज़