Asia Cup 2025: IND vs PAK मैच से पहले पाकिस्तान को लग सकता है बड़ा झटका, कप्तान सलमान अली आगा हुए चोटिल

Salman Ali Agha
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Sep 11 2025 5:43PM

पाकिस्तान को बड़ा झटका लग सकता है। दरअसल, एशिया कप में शुरुआत करने से पहले पाकिस्तान के लिए कप्तान सलमान अली आगा को चोट लग गई है जिसके टीम की मुश्किल बढ़ा दी है। वहीं बुधवार को आईसीसी एकेडमी में ट्रेनिंग सेशन के दौरान ज्यादा देर तक अभ्यान नहीं किया।

एशिया कप 2025 में पाकिस्तान की टीम शुक्रवार को ओमान के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी। वहीं इसके बाद 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जाएगा। लेकिन उससे पहले पाकिस्तान को बड़ा झटका लग सकता है। दरअसल, एशिया कप में शुरुआत करने से पहले पाकिस्तान के लिए कप्तान सलमान अली आगा को चोट लग गई है जिसके टीम की मुश्किल बढ़ा दी है। वहीं बुधवार को आईसीसी एकेडमी में ट्रेनिंग सेशन के दौरान ज्यादा देर तक अभ्यान नहीं किया। इस दौरान हल्की ऐंठन के कारण उनकी गर्दन पर पट्टी बंधी हुई थी। 

वहीं भारत ने यूएई के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत बेहतरीन जीत के साथ की। एशिया कप 2025 के ग्रुप चरणों का सबसे बड़ा मुकाबला 14 सितंबर को होने वाला है, जब भारत दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगा। ऐसे में पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा की चोट ने पाकिस्तान की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। 

जियो न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा बुधवार को दुबई स्थित आईसीसी अकादमी में ट्रेनिंग सेशन में शामिल नहीं हुए और उन्हें गर्दन में ऐंठन के कारण पट्टी बांधे देखा गया। सलमान टीम के साथ ट्रेनिंग ग्राउंड त गए लेकिन वार्म-अप और हल्की फुटबॉल ड्रिल सहित सभी प्रकार की फिटनेस गतिविधियों से दूर रहे जबकि बाकी खिलाड़ियों ने पूरे ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा लिया।

All the updates here:

अन्य न्यूज़