पाकिस्तान के इमाद वसीम ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा, टी20 वर्ल्ड कप में नहीं कर पाए थे कमाल

 Imad Wasim
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Dec 13 2024 5:01PM

पाकिस्तान के स्टार खिलाड़ी इमाद वसीम ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। इमाद ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान बेहद खराब प्रदर्शन किया था। जिसके बाद से ही वह टीम से बाहर चल रहे हैं। बता दें कि, ये दूसरी बार है जब इमाद वसमी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया है।

पाकिस्तान क्रिकेट आए दिन किसी ना किसी कारण से सुर्खियों में बना ही रहता है। वहीं इसी कड़ी में अब पाकिस्तान के स्टार खिलाड़ी इमाद वसीम ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। इमाद ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान बेहद खराब प्रदर्शन किया था। जिसके बाद से ही वह टीम से बाहर चल रहे हैं। बता दें कि, ये दूसरी बार है जब इमाद वसमी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया है। वह पहले भी रिटायरमेंट ले चुके थे लेकिन उन्होंने वापसी की थी जो की कामयाब नहीं रही। 

इमाद वसीम ने इसी साल टी20 वर्ल्ड कप 2024 के शुरू होने से पहले 23 मार्च को इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की थी। उन्होंने नवंबर 2023 में पहली बार अपने संन्यास का ऐलान किया था, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट के रिक्वेस्ट के बाद उन्होंने वापसी की और उन्हें टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान के स्क्वाड में भी शामिल किया गया।

हालांकि, वह टी0 वर्ल्ड कप के दौरान कुछ खास कमाल नहीं कर सके। उन्होंने वर्ल्ड कप के दौरान तीन मुकाबलों में सिर्फ 19 रन बनाए। भारत के खिलाफ उनकी पारी के कारण पाकिस्तान की टीम को हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद से ही वह पाकिस्तान के स्क्वाड से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया के जरिए अपने संन्यास का ऐलान किया।  

 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेते हुए उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि काफी सोच-विचार के बाद मैंने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। विश्व मंच पर पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सम्मान रहा है और हरी जर्सी पहनने वाला हर पल अविस्मरणीय रहा है। आपका अटूट सपोर्ट, प्यार और जुनून हमेशा मेरी सबसे बड़ी ताकत रही है। ऊंचाई से लेकर निचले स्तर तक, आपके प्रोत्साहन ने मुझे अपने प्यार देश के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रेरित किया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़