ICC Womens WC 2025: महिला वनडे वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान, फातिमा सना को मिली कप्तानी

Pakistan Cricket Team
प्रतिरूप फोटो
ICC Cricket World Cup
Kusum । Aug 25 2025 1:17PM

आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम का ऐलान हो गया है। जहां फातिमा सना को टीम की कमान सौंपी गई है। जो पहली बार किसी वनडे वर्ल्ड कप में टीम की कमान संभालेंगी। वहीं हाल ही में आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के एक मैच के जरिए इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाली बल्लेबाज इमन फातिमा को भी इस स्क्वॉड में शामिल किया गया है।

भारत और श्रीलंका में होने वाले आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम का ऐलान हो गया है। जहां फातिमा सना को टीम की कमान सौंपी गई है। जो पहली बार किसी वनडे वर्ल्ड कप में टीम की कमान संभालेंगी। वहीं हाल ही में आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के एक मैच के जरिए इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाली बल्लेबाज इमन फातिमा को भी इस स्क्वॉड में शामिल किया गया है। 

उनके अलावा नतालिया परवेज, रमीन शमीम, सदफ शमास, सादिया इकबाल, शवाल जुल्फिकार और सईदा आरूब शाह भी पहली बार वर्ल्ड कप खेलेंगी। आरूब, शवाल और इमन ने 2023 में अंडर 19 टी20 वर्ल्ड कप खेला था। पिछले वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के लिए खेल चुकी 23 वर्षीय की सना 30 सितंबर से दो नवंबर तक होने वाले टूर्नामेंट में पहली बार कप्तानी करेंगी। 

आईसीसी क्वालीफायर खेल चुकी पाकिस्तानी टीम में दो बदलाव करते हुए गुल फिरोजा और नजीहा अल्वी की जगह इमन और सदफ को शामल किया गया है। फिरोजा, अल्वी, तुबा हसन, उम्म ए हनी र वहीदा अख्तर रिजर्व खिलाड़ी होंगे। पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज और बांग्लादेश को हराकर क्वालीफायर में शीर्ष रहकर टूर्नामेंट में जगह पाई है। पाकिस्तानी टीम सारे ग्रुप मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेलेगी। अगर पाकिस्तान 29 अक्तूबर को होने वाले सेमीफाइनल और दो नवंबर के फाइनल में जगह बनाता है तो वे भी कोलंबो में होगे। ये टीम 16 से 22 सितंबर तक लाहौर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेलेगी। 

पाकिस्तान की टीम इस प्रकार है-

फातिमा सना (कप्तान), मुनीबा अली सिद्दीकी, आलिया रिजाज, डायन बेग, इमन फातिमा, नशरा सुंधू, नतालिया परवेज, ओमैमा सोहेल, रमीन शमीन, सदफ शमास, सादिया इकबाल, शवाल जुल्फिकार, सिदरा अमीन, सिदरा नवाज, सईदा आरूब शाह। 

रिजर्व- गुल फिरोजा, नजीहा अल्वी, तुबा हसन, उम्म ए हनी और वहीदा अख्तर।

All the updates here:

अन्य न्यूज़