अब 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए आईसीसी के सामने रोया PCB, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने की मुआवजे की मांग

zaka Ashraf
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Nov 27 2023 4:15PM

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मेजबानी अधिकार के करार पर उसके साथ हस्ताक्षर करने का आग्रह किया और साथ ही जोर दिया कि अगर भारत राजनीतिक और सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए उनके देश की यात्रा करने से इनकार करता है तो पीसीबी को इसकी भरपाई की जानी चाहिए।

वर्ल्ड कप 2023 के बाद एक बार फिर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का रोना शुरू हो गया है। दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मेजबानी अधिकार के करार पर उसके साथ हस्ताक्षर करने का आग्रह किया और साथ ही जोर दिया कि अगर भारत राजनीतिक और सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए उनके देश की यात्रा करने से इनकार करता है तो पीसीबी को इसकी भरपाई की जानी चाहिए। 

पीसीबी के एक सूत्र ने बताया है कि, आईसीसी ने पाकिस्तान को टूर्नामेंट के मेजबान के रूप में चुना है। लेकिन उसने अभी तक उसके सात मेजबानी समझौते पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं।  पीसीबी अध्यक्ष जका अशरफ और मुख्य परिचालन अधिकारी सलमान नसीर ने 2025 में फरवरी-मार्च में पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पर चर्चा करने के लिए अहमदाबाद में आईसीसी कार्यकारी बोर्ड से मुलाकात की थी। 

सूत्रों का कहना है कि, पाकिस्तानी अधिकारियों ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के फिर से अपनी टीम को पाकिस्तान भेजने से इनकार करने की संभावना पर चर्चा की और स्पष्ट किया कि किससी भी स्थिति में आईसीसी को टूर्नामेंट पर एकतरफ फैसला नहीं लेना चाहिए। इस सूत्र ने कहा कि पीसीबी अधिकारियों ने आईसीसी से कहा था कि अगर भारत सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान में खेलने से मना करता है तो वैश्विक संस्था को एक स्वतंत्र सुरक्षा एजेंसी नियुक्त करनी चाहिए। 

पीसीबी ने आगे कहा कि, ये एजेंसी भारत के अलावा भाग लेने वाली अन्य टीमों की सुरक्षा स्थिति का आकलन करने के लिए पाकिस्तान सरकार और सुरक्षा अधिकारियों के साथ संपर्क कर सकती है। सूत्र ने कहा कि, उन्होंने ये भी स्पष्ट कर दिया है कि अगर भारत टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम नहीं भेजता है और उसके मैच दूसरे देश में कराए जाते हैं तो आईसीसी को इसके लिए पाकिस्तान को मुआवजा देना होगा। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़