Rajasthan Royals के कप्तान सैमसन पर धीमी ओवर गति के लिए 12 लाख रुपये का जुर्माना

Sanju Samson
प्रतिरूप फोटो
ANI

आईपीएल के बयान के अनुसार, ‘‘राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन पर जुर्माना लगाया गया है क्योंकि उनकी टीम ने 10 अप्रैल को जयपुर में सवाई मान सिंह स्टेडियम में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ आईपीएल 2024 मैच के दौरान धीमी ओवर गति से गेंदबाजी की। ’’

जयपुर। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन पर यहां गुजरात टाइटन्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच के दौरान उनकी टीम के धीमी ओवर गति से गेंदबाजी करने के लिए 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। शुभमन गिल की अगुआई वाली गुजरात टाइटन्स ने राजस्थान रॉयल्स की चार मैच की जीत की लय तोड़ते हुए बुधवार को अंतिम गेंद के रोमांच में तीन विकेट से पराजित किया। 

आईपीएल के बयान के अनुसार, ‘‘राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन पर जुर्माना लगाया गया है क्योंकि उनकी टीम ने 10 अप्रैल को जयपुर में सवाई मान सिंह स्टेडियम में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ आईपीएल 2024 मैच के दौरान धीमी ओवर गति से गेंदबाजी की। ’’ इसके मुताबिक, ‘‘यह टीम का आईपीएल की आचार संहिता के न्यूनतम ओवर गति से संबंधित पहला उल्लघंन है तो सैमसन पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़